जंजीर खुलते ही कुल्हाड़ी लेकर सीधा घर पहुंच गया शख्स, बाहर बैठे बुजुर्ग को उतार दिया मौत के घाट

ग्वालियर में मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी को परिवार वाले गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना शहर के करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया की है। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परिवार वाले गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे, लेकिन रविवार को किसी तरह जंजीर से खुल गया। इसके बाद बीमार शख्स कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया।

दरअसल, ग्वालियर के देहात करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया के रावत मोहल्ला में रहने वाले 65 साल के रतन रावत अपने पड़ोसी सिरनाम रावत के घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी सिरनाम रावत का 35 साल का बेटा राजेंद्र रावत अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और घर के बाहर बैठे रतन रावत के सिर में कुल्हाड़ी से दो बार हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ये देख रतन रावत का बेटा करण अपने पिता को तत्काल इलाज के लिए जयरोग अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक राजेंद्र को पुलिस से तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजेंद्र 15 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसे परिवार के लोग अक्सर गांव से तीन किलोमीटर दूर अपने खेतों में जंजीर से बांधकर रखते थे, लेकिन घटना वाले दिन किसी तरह जंजीर टूटने पर वह खेतों से कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा था और घर के बाहर बैठे रतन पर कुल्हाड़ी चला दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

ASP देहात ग्वालियर, रजंन शर्मा ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया की है। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परिवार वाले गांव से 3 किलो मीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे। लेकिन वहां किसी तरह जंजीर से खुल गया और कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। जहां घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *