जब पिता घर लौटकर आए तो बेटे ने उनसे पूछा एक सवाल और 50 रुपए मांगे, पिता ने गुस्से में आकर बेटे को लगा दी डांट, बाद में जब पिता….
एक आदमी ने देर रात तक ऑफिस में काम किया, जिसके बाद वो थका-हारा घर पर गया तो उसने देखा कि उसका बेटा सोने का इंतजार कर रहा है। पापा को देखकर बेटे ने पूछा कि क्या मैं आपसे एक सवाल कर सकता हूं।
पिता ने कहा पूछो। बेटे ने कहा कि आपकी 1 घंटे की कमाई कितनी है। पिता ने कहा तुम्हें ऐसे बकवास सवालों से कोई मतलब नहीं है। तुम मुझे ऐसे सवाल पूछ कर क्यों परेशान कर रहे हो।
बेटे ने कहा कि कृपया मुझे आप अपने 1 घंटे की कमाई बताइए। पिता ने गुस्से में बेटे से कहा कि ₹100। बड़ी ही मासूमियत से बेटे ने कहा कि क्या आप मुझे ₹50 दे सकते हो।
गुस्से में पिता ने कहा कि तुम्हें इतने पैसों की क्या जरूरत है। तुम्हें हर चीज घर में मिल जाएगी। तुम्हें सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और किसी बात पर नहीं।
पिता की गुस्से में यह बात सुनकर बेटे की आंखों में आंसू आ गए। वह आंखों में आंसू लेकर ही कमरे में चला गया। जब थोड़ी देर बाद पिता का गुस्सा शांत हुआ तो उसे महसूस हुआ कि मैंने बेकार में ही अपने बेटे को डांट दिया। उसने शायद किसी महत्वपूर्ण काम के लिए ₹50 मांगे होंगे।
यह सोचकर पिता अपने बेटे के कमरे में गया तो उसने देखा कि मेरा बेटा अभी तक जाग रहा है। पिता ने अपने बेटे को ₹50 दे दिए। यह देखकर बेटा बहुत खुश हो गया। पिता ने बेटे से कहा तुम्हें जो भी चाहिए तुम वो ले सकते हो।
इसके बाद बेटा अलमारी में से सिक्के निकालकर गिनने लगा। पिता को बेटे की बात समझ नहीं आई। पिता ने बेटे से पूछा कि तुम्हारे पास पहले से ही पैसे थे तो तुमने मुझसे क्यों मांगे।
बेटे ने कहा कि मेरे पास पैसे कम थे। पिता ने पूछा तुम्हें पैसे किस काम के लिए चाहिए थे। बेटे ने पिता से कहा कि यह मेरे पास पूरे 100 रूपये हो गए हैं। मैं आपको यह ₹100 दे रहा हूं। आप कल जल्दी ऑफिस से घर आ जाना। मुझे आपके साथ बैठकर भोजन करना है। मैं आपके साथ समय बिताना चाहता हूं।
बेटे की यह बात सुनकर पिता भावुक हो गए। पिता ने बहुत सोचा कि मैंने अपने बेटे के साथ बैठकर कब भोजन किया था। पिता को अपनी गलती का एहसास हो गया।
कहानी की सीख
आजकल के बिजी जीवन में हम अपने परिवार वालों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। आप भी अपने परिवार वालों के लिए समय जरूर निकालें अन्यथा आप को भी एक दिन ऐसा ही अनुभव होगा।