जब पीले रंग का एक रुमाल बन गया था 931 लोगों की मौत की वजह, आज भी लोग इस कहानी पर नहीं कर पाते विश्वास

सीरियल किलर की प्रवृत्ति समझना बहुत ही मुश्किल है. वह क्या सोच रहा है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. सीरियल किलर कत्ल जिस अंदाज़ में करता है, उससे मानवता का दिल दहल जाता है. कई सीरियल किलिंग की घटनाएं हुई है. लगभग 50 साल पहले 41 हत्याएं करके मुंबई में दहशत फैलाने वाले सीरियल किलर रमन राघव के बारे में तो आप सब ने सुना होगा. इससे हर कोई खौफ खाता था.

भारतीय इतिहास में ठग बेहराम नाम का एक और सीरियल किलर था जिसके ऊपर 1790 से 1840 के बीच 931 हत्याएं करने का आरोप था. सीरियल किलर बेहराम के हत्या करने का तरीका बहुत ही अनोखा था. वह पीले रुमाल से गला घोटकर हत्या करता था. इस तरह उसने 931 लोगों को मार डाला.

ठग बेहराम शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. वह अकेले ही इन हत्याओं को अंजाम नहीं देते थे, बल्कि उनकी गैंग में 200 लोग शामिल थे जो हत्या में उनका साथ देते थे. उनके बढ़ते अत्याचार से त्रस्त अंग्रेजी सरकार ने कैप्टन विलियम स्लीमैन को उसे पकड़ने की ज़िम्मेदारी दी. आखिरकार उसे 75 साल की उम्र में पकड़ लिया गया और उसे फांसी की सजा सुनाई गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *