जब ये भारतीय खिलाड़ी पकड़ा गया था इंग्लैंड की एक दुकान में चोरी करते हुए

1932 में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. लेकिन 1960 तक टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई थी. साठ के दशक के बाद भारतीय टीम ने जीतना शुरू किया. लेकिन टीम इंडिया के लिए विदेशों में जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं था. 1971 में पहली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया था. इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराया और यहीं से भारतीय टीम की एक नई कहानी शुरू हुई. 

इंग्लैंड को हराने वाले पहले भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर थे. 1974 में टीम इंडिया अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. इस दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी को उस समय इंग्लैंड की एक दुकान में चोरी करते हुए पकड़ा गया था, जिसका असर खेल पर भी पड़ा.

दूसरे टेस्ट के पहले 2 दिन इंग्लैंड की टीम ने 629 रन बना डाले. जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो सबको उम्मीद थी कि कुछ कमाल होगा. लेकिन टीम इंडिया 302 रनों पर ऑल-आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 327 रन की बढ़त मिल गई थी. भारतीय टीम को फॉलोऑन मिला.

24 जून 1974 को क्रिकेट के मैदान पर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. भारतीय टीम ने 25 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम 77 मिनट में 17 ओवर में ही ढेर हो गई. भारतीय टीम खेलते हुए केवल 42 रन ही बना पाई थी. इंग्लैंड ने यह मैच एक पारी और 285 रन के अंतर से जीत लिया था. यह भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन रहा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *