झड़ियों के पीछे गांव वालों को दिखा कुछ ऐसा जिसे देखते ही सबकी निकल गई चीख, गांव में फेल गया दहशत का माहौल, भागे-भागे आई पुलिस…

हमीरपुर जिले के बडवा गांव के कुछ लोगों को झाड़ियों के पीछे कुछ ऐसा दिखा, जिसके बाद पूरे गांव के होश उड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. आइए जानते हैं पूरा मामला.

यूपी के हमीरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर किसी की रूह कांप उठेगी. दरअसल, गांव के कुछ लोगों को झाड़ियों के पीछे कुछ ऐसा दिखा कि वह तेज-तेज चिल्लाते हुए गांव में पहुंचे. पता चलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया. जिसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची. जब पुलिस की टीम ने झाड़ियों में झांका तो उनके भी होश उड़ गए. आइए जानते हैं आखिर क्या था झाड़ियों के पीछे ऐसा.

दरअसल, गांव के ही एक युवक का शव झाड़ियों में मिला है. पहले युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है और फिर उसके शव को झाड़ियों में फेंका गया है. परिजनों ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बडवा गांव का है. जहां लोगों की झाड़ियों में पड़े शव पर नजर पड़ी तो यहां सनसनी फैल गई. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तो वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल बताया यह जा रहा है कि बीती रात मृतक सहित उसके दो साथी यहां बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों दोस्तों ने अपने तीसरे साथी की हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए.

युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या की सूचना पर पुलिस सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने जांच पड़ताल और साक्ष्य संकलित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *