टेस्ट और वनडे दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले टॉप भारतीय खिलाड़ी
किसी भी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. दुनिया में बहुत ही कम ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया है. आज हम आपको टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में ही दोहरा शतक लगाया. अब तक केवल 3 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और यह कमाल करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. टेस्ट में भी रोहित शर्मा एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में 212 रन बनाए थे.
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए. जबकि उन्होंने टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए. वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में इंदौर में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं. सचिन ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 6 बार दोहरे शतक लगाए.