टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार जीरो पर पवेलियन भेजने वाला टॉप भारतीय गेंदबाज
क्रिकेट के सभी फॉर्मेटो में टेस्ट का अपना महत्व है. टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है. टेस्ट में गेंदबाजों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है. गेंदबाजों के ऊपर ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने का दवाब होता है. अगर गेंदबाज टेस्ट में अपनी लाइन और लेंथ से भटक जाता है तो उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाती है. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं.
वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिन्हें एक दिलेर क्रिकेटर के रूप में भी जाना जाता है. उनके नाम रिकॉर्ड है भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विरोधी बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने का. अपने टेस्ट करियर में अनिल कुंबले ने कुल 77 बल्लेबाजों को टेस्ट में शून्य पर आउट किया था.
132 टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले ने कुल मिलाकर 619 विकेट चटकाए थे. उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल भी किया था. अनिल कुंडली के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर कपिल देव आते हैं, जिन्होंने 68 बल्लेबाजों को टेस्ट में 0 पर आउट किया. वहीं 58 विकेटों के साथ हरभजन सिंह इस सूची में तीसरे नंबर पर और रविचंद्रन अश्विन 53 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.