टॉप खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में केवल 1 भारतीय शामिल
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज हमेशा टिककर बल्लेबाजी करते हैं. यह फॉर्मेट सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. वनडे और टी-20 की तरह बल्लेबाज टेस्ट में अगर तेजी से रन बनाएंगे तो उनका विकेट जा सकता है. लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में भी वनडे और टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की और खूब छक्के बरसाए. आज हम आपको टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.
ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इस सूची में पहले नंबर पर है जिन्होंने अपने करियर में 108 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 107 छक्के लगाए.
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में दूसरे नंबर पर है. अपने टेस्ट करियर में 96 मैचों में एडम गिलक्रिस्ट ने 100 छक्के लगाए.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जो 103 टेस्ट मैचों में अब तक 98 छक्के लगा चुके हैं. गेल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.
जैक कैलिस
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. अपने टेस्ट करियर में जैक कैलिस ने 166 मैचों में 97 छक्के लगाए.
वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 91 छक्के लगाए.