टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने एक T20I मैच में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट

T20 क्रिकेट का सबसे रोमांचक फॉर्मेट है. 20 ओवर के इस मैच में दर्शकों को खूब चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. हर टीम 120 गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती है. इस दौरान बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट खेलते हैं और बाउंड्री भी लगाते हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए मैच में 10 या उससे ज्यादा बाउंड्री लगाना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन इसके बावजूद भी कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर T20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियो के बारे में बता रहे हैं. 

हज़रतुल्ला ज़ज़ाई

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर हज़रतुल्ला ज़ज़ाई आते हैं. जिन्होंने 2019 काफी सुर्खियां बटोरी थी. 2019 में आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान हज़रतुल्ला ज़ज़ाई ने 16 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेली थी. 

आरोन फिंच 

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज आरोन फिंच 2013 में पहली बार फैंस की नजरों में आए. उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए एक T20 मैच में 14 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 156 रन बनाए थे. 

जॉर्ज मुंसी 

जॉर्ज मुंसी के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होगी. बता दें कि जॉर्ज मुंसी स्कॉटलैंड की टीम का हिस्सा है. उन्होंने 2019 में नीदरलैंड के विरुद्ध सितंबर में खेले गए टी-20 मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों में 127 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

रिचर्ड लेवी 

साउथ अफ्रीका के धाकड़ क्रिकेटर रिचर्ड लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच के दौरान 13 छक्के लगाए थे. इस मैच में उन्होंने नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी .

एविन लुईस

वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर एविन लुईस को इंटरनेशनल क्रिकेट का नया क्रिस गेल माना जाता है. एविन लुईस ने 2016 में अफगानिस्तान के विरुद्ध अपने T20 करियर की शुरुआत की थी. एविन लुईस ने 2017 में भारत के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच के दौरान 12 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *