टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने पकड़े हैं अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच, देखें लिस्ट

क्रिकेट का खेल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है. क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा मैदान पर फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. कहा जाता है कि कैच जिताते हैं मैच. यह बिल्कुल सच है. कई बार ऐसा देखा गया है कि एक कैच पूरी तरह से मैच का पासा पलट देता है. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विश्व के टॉप-5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

डेविड मिलर 

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर एक शानदार फील्डर भी है. डेविड मिलर अब तक 96 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 69 कैच पकड़े हैं. 

मार्टिन गुप्टिल 

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल अपने समय के बेहतरीन फील्डर रहे है. मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 112 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 64 कैच भी पकड़े.

रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा भी एक जबरदस्त फील्डर है. रोहित शर्मा अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 124 T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 50 कैच लपके हैं. 

शोएब मलिक

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 124 T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए 50 केस पकड़े हैं और वह संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

मोहम्मद नबी 

अफगानिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद नबी का भी क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहता है. मोहम्मद नबी अब तक 86 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 43 कैच भी पकड़े हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *