टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीता है मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच में शानदार प्रदर्शन करना और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतना बहुत ही बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन उसके लिए उससे भी ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतना मायने रखता है. बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कि पूरी सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं और इस खिताब पर कब्जा करते हैं. आज हम आपको विश्व के उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है.
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिनके नाम क्रिकेट के खेल के अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने अपने ओडीआई करियर में कुल 108 सीरीज खेली और इस दौरान उन्होंने 15 बार मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान भी हासिल किया.
सनथ जयसूर्या
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 111 सीरीज खेलते हुए 11 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब पर कब्जा किया.
शॉन पोलक
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने अपने ओडीआई करियर में कुल मिलाकर 60 सीरीज खेली और इस दौरान उन्हें 9 बार मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने ओडीआई करियर में 40 सीरीज खेली और 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता.
हाशिम आमला
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जिन्होंने अपने ओडीआई करियर में अब तक 50 से ज्यादा ओडीआई सीरीज खेली है और इस दौरान उन्होंने 7 बार यह सम्मान हासिल गया है.