टॉप 5 टीमें जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किया क्लीन स्वीप, भारत की प्रतिद्वंदी पाकिस्तान है इस नंबर पर
कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि सीरीज में उसे क्लीन स्वीप झेलनी पड़े. लेकिन बहुत सी ऐसी टीमें है जिन्होंने विपक्षी टीमों का वनडे सीरीज में बहुत बार व्हाइटवॉश किया है. आज हम आपको दुनिया की उन टॉप-5 टीमों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की है. इस लिस्ट में भारतीय टीम का नाम भी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में उन टमों को जगह दी गई है, जिन्होंने कम से कम तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में पहले नंबर पर आती है. पाकिस्तान की टीम ने अब तक 20 बार वनडे सीरीज में विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया है.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीकी टीम भी 20 बार वनडे सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ कर चुकी है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर है जिसने अब तक 16 बार वनडे सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सूची में चौथे नंबर पर आती है. अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 बार वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप कर जीता है.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम 16 क्लीन स्वीप के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर है.