टॉयलेट का दरवाजा समझकर बहन जी ने खोल डाला प्लेन का इमरजेंसी गेट, सभी पैसेंजर में मच गई अफरातफरी

चीन में पहली बार हवाई यात्रा कर रही एक महिला ने विमान का आपातकालीन निकास द्वार गलती से शौचालय का दरवाजा समझकर खोल दिया, जिसके कारण आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा और उड़ान भी रद्द करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे हर्जाना भरने को कहा तो वो रोने लगी.

आज के समय में विमान में सफर करना काफी आसान और किफायती हो गया है. जिन्होंने अपनी जिंदगी में प्लेन कभी देखा भी नहीं था, वो भी अब प्लेन से आने-जाने लगे हैं. हालांकि आमतौर पर ऐसा देखने में आता है कि जो लोग पहली बार प्लेन में सफर करते हैं, उन्हें थोड़ा डर लगता है और ऐसे में लोग कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं. चीन में आजकल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है. दरअसल, यहां पहली बार हवाई यात्रा कर रही एक महिला ने टॉयलेट का दरवाजा समझकर गलती से विमान का आपातकालीन निकास द्वार ही खोल दिया, जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पूर्वी शहर कुझोउ से एयर चाइना के एक प्लेन को बीते 4 जुलाई को देश के दक्षिण-पश्चिम में चेंग्दू के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन एक महिला यात्री ने गलती से विमान का आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया. इसके बाद आनन-फानन में न सिर्फ यात्रियों को विमान से बाहर निकालना पड़ा बल्कि उड़ान को भी रद्द कर दिया गया. वो तो गनीमत रही कि इस घटना की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान से निकाले गए यात्रियों को बाद में एक होटल में भेज दिया गया और सभी को 400-400 युआन यानी करीब 4,591 रुपये का मुआवजा भी दिया गया. वहीं, आपातकालीन दरवाजा खोलने वाली महिला को भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गई. विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि महिला ने बिना किसी से कुछ पूछे चुपचाप विमान का दरवाजा खोल दिया. चेंग नाम के यात्री ने चोंगकिंग मॉर्निंग पोस्ट को बताया, ‘जब आपातकालीन द्वार खुला तो फ्लाइट अटेंडेंट भी चौंक गए. वहीं, महिला यात्री को जब पता चला कि उसे इस जुर्म के लिए हर्जाना भरना होगा, तो वह रोने लगी’.

जब ये मामला चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने कहा कि ‘पहली बार विमान में सवार होना कोई बहाना नहीं है. वह क्रू मेंबर से पूछ भी सकती थी कि टॉयलेट कहां है’, तो एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘अगर आपातकालीन दरवाजा इतनी आसानी से खुल जाता है, तो क्या यह दुर्घटनावश खुल जाने का खतरा नहीं है? यह विमान के डिजाइन में खामी लगती है’.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *