ट्रैक्टर पर मस्ती करना पड़ गया भारी, तेज रफ्तार होने की वजह से बाहर गिर पड़े बच्चे
नेशनल हाइवे के रूट से गुजरते वक्त हमें कई अलग तरह की पंक्तियां लिखी हुई दिखाई देती हैं। इनमें से कई पंक्तियों को पढ़कर हमारी हंसी छूट जाती हैं। सड़को पर कहीं ‘तेजी गति, जान की क्षति’ या कोई अजीबोगरीब लाइन लिखी हुई लाइन पर हमारी नजर चली जाती हैं। लेकिन, यदि कोई हाइवे पर लिखी इन लाइनों को सही तरह से पालन करें, तो भविष्य में होने वाले कई सड़क हादसों को टाला जा सकता है। मगर, अक्सर इन सबका उलटा ही परिणाम है। इन लाइनों को नजरअंदाज करने के चलते लोद सड़क दुर्घटना की चपेट में आ जात हैं और फिर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर बैठते हैं। इन्हीं में से सबसे बड़ी भूल होती हैं बच्चों को गाड़ी सौंप देना।
इंटरनेट पर बच्चों के बेढ़ंगे तरीके से गाड़ी चलाने के कई वीडियो सामने आते रहते हैं। खासतौर, सोशल मीडिया पर इन वीडियोज की बाढ़ आ जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को अपने दोस्त के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए देखा जा सकता है। यह दोनों बच्चे खेत में हाई स्पीड के साथ ट्रैक्टर को चला रहे हैं। लेकिन, इस बीच वह एक घटना का शिकार हो जाते है। इस पूरी घटना को एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, बच्चे से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर खेत में बनी एक मेढ़ (आर) से टकरा जाता है। इसके बाद ट्रैक्टर की दिशा बदलकर अनियंत्रित हो जाती है। यह देखने के बाद ऐसा लगता है कि ट्रैक्टर जल्द ही पल्ट जाएगा। ट्रैक्टर अनियंत्रित होते ही दोनों बच्चे जमीन पर गिर जाते हैं।
https://www.instagram.com/reel/C2ztreKR0cw/?igsh=b3l5NHV3NTZtZjFu
वीडियो में जब ट्रैक्टर से दोनों बच्चे गिरते हैं तो कुछ देर के लिए ऐसा प्रतीत होते है कि वे पहियों के नीचे दब गए हो। मगर, ट्रैक्टर सीधा हो जाता है और आगे की तरफ भाग जाता है। इस दौरान वीडियो में बच्चें सुरक्षित नजर आते हैं। हालांकि, इतना होने के बावजूद ट्रैक्टर की स्पीड कम नहीं होती है। वीडियो के अंत में ट्रैक्टर पलटने ही वाला होता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सुनिल नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसके बाद वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। वहीं, इस वीडियो पर लाखों में व्यजू आ चुके हैं। इसके अलावा वीडियो को 70 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।