ट्रैन के आखिरी डब्बे के पीछे ये एक्स का निशान आखिर क्यों बना होता है, जानिए
हम सभी बचपन से लेकर अब तक कई बार ट्रेन में सफर कर चुके होंगे या फिर कर रहे होंगे और आपने अक्सर ट्रेन क्यों बाहर पीछे की ओर एक एक्स का साइन जरूर देखा होगा। और ज्यादा से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर ये एक्स का साइन क्यों बना होता है। आपको बता दें कि भारत में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के पीछे सफेद या पीले रंग का एक ही स्थान होता है। यह निशान सभी सवारी गाड़ियों के अंत में जरूर होता है यह नियम भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया है। इसके साथ ही आपने देखा होगा कि कई ट्रेनों पर एलजी भी लिखा होता है और साथ ही ट्रेनों के पीछे लाल रंग की लाइट ब्लिंक करती रहती है।
हालांकि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एलबी लिखने का मतलब लास्ट व्हीकल होता है। यह एलबी हमेशा एक्स के निशान के साथ लिखा जाता है। हर ट्रेन के पीछे का एक्स कर्मचारियों को यह संकेत देता है कि ट्रेन का यह आखिरी डब्बा है। अगर किसी ट्रेन के पीछे यह निशान नहीं होता तो इसका अर्थ होता है कि ट्रेन आपातकालीन स्थिति में है।
इसके अलावा ट्रेन के पीछे चलने वाली लाल रंग की लाइट ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश देती है कि ट्रेन उस जगह से निकल चुकी है यहां जहां पर वह काम कर रहे हैं।