दिल्ली: गुरुद्वारे के सामने सहमी हुई बैठी थी लड़की, पुलिस के पूछने पर बोली-मेरे पापा तो,पूरी कहानी सुन दंग रहे गई पुलिस….

लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 17 वर्षीय लड़की को गुरुद्वारे के करीब से खोज निकाला. लेकिन, जब उससे घर वापस न जाने की वजह पूछी गई तो पूरी कहानी सुन दिल्‍ली पुलिस के अफसर भी दंग रह गए. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे…

क्राइम ब्रांच की टीमें जिस 17 साल की लड़की की तलाश में दिल्‍ली के तमाम इलाकों को एक-एक कर खंगाल रही थी, वह बीते कई दिनों से गुरुद्वारा बंगला साहिब के करीब दुबक कर बैठी हुई थी. उसके खाने का जुगाड़ लंगर से हो रहा था और समय किसी तरह सरोवर किनारे कट रहा था. इसी बीच, इस लड़की को खोजते हुए क्राइम ब्रांच की टीम गुरुद्वारे तक पहुंच गई. कुछ ही देर की कवायद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम और यह लड़की आमने-सामने थे.

अब तक इस लड़की को समझ में आ चुका था कि क्राइम ब्रांच की टीम उसको खोजते हुए गुरुद्वारे तक पहुंच गई है. जब किशोरी से पुलिस ने घर से बिना बताए आने की वजह पूछी तो वह बोली- पापा-मम्‍मी… किशोरी की बात सुनने के बाद पुलिस टीम भी सन्‍न रह गई. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली की अमर कालोनी से जुड़ा हुआ है. 18 जनवरी को इस लड़की के अपहरण की शिकायत पुलिस ने दर्ज की थी. चूंकि लड़की अभी तक नाबालिग थी, लिहाजा जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई.

क्राइम ब्रांच ने किशोरी की तलाश के लिए इंस्‍पेक्‍टर लिछमन के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें लेडी हेड कॉन्‍स्‍टेबल दीप्‍ती और हेडकॉन्‍स्‍टेबल सूर्य प्रकाश और सोभित भी शामिल थे. सबसे पहले इस लड़की से जुड़ी जानकारियों को दिल्‍ली के विभिन्‍न पुलिस स्‍टेशन और जिपनेट से जानकारी इकट्ठा की गई. इसके बाद, सभी संभावित इलाकों में लड़की की तलाश शुरू की गई. इसी कवायद के बीच, क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुद्वारे के पास से इस लड़की को खोज निकाला.

लड़की से बातचीत में पता चला कि बेहद मामूली सी बात को लेकर उसकी उसके पिता और मां से बहस हो गई थी. नाराज लड़की ने किसी को बताए बिना घर से बाहर निकल गई और सीधे गुरुद्वारे के करीब पहुंच गई. पुलिस टीम यह जानकर सन्‍न रह गई कि मामूली सी बात पर माता और पिता से पड़ी डांट की वजह यह लड़की घर छोड़कर गुरुद्वारे की तरफ चली आई. खैर, क्राइम ब्रांच ने किशोरी को आगे की कार्रवाई के लिए लड़की को अमर कालोनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *