दुनिया का एक ऐसा श्रापित गांव, जहां बढ़ती उम्र के साथ लड़के बन जाती हैं लड़कियां

दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां लड़कियां जब युवावस्था में आती हैं, तो वे लड़कों में बदल जाती हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनिकन रिपब्लिक देश में ला सेलिनास नामक गांव की यह कहानी है, जो वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य बना हुआ है. यहां की लड़कियों का एक खास उम्र के बाद जेंडर चेंज हो जाता है.

बीबीसी ने इस गांव को लेकर रिपोर्ट की हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यहां लड़कियों के लड़का बनने को लेकर वैज्ञानिक दशकों से रिसर्च कर रहे हैं. बीबीसी ने अपनी कहानी ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी ऑफ़ द ग्वेवेदोस’ में कहा कि लड़कियों के लड़का बन जाने के कारण ही यहां के लोग गांव को श्रापित गांव मानते हैं. इस रहस्य का आज तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव में 12 साल की उम्र आते -आते सभी लड़कियां लड़के में तब्दील हो जाती हैं. इस तरह के बच्‍चों को ‘ग्वेदोचे’ कहा जाता है. स्थानीय भाषा में इस शब्द का मतलब किन्नर होता है. इस तरह की घटनाओं के कारण ही, यहां रहने वाले लोग घर में बेटी पैदा होने से डरते हैं. आलम ये हो गया है कि  इस गांव में लड़की पैदा होने पर मातम पसर जाता है.  इस अजीब घटनाओं के कारण  गांव में लड़कियों की संख्या भी काफी कम होती जा रही है.

इस गांव की रहने वाली जॉनी नाम की लड़की ने बताया है कि, “मुझे लड़कियों के रूप में कपड़े पहनना पसंद नहीं था और जब मुझे  लड़कियों के खिलौने मिले तो, मुझे अच्छा नहीं लगता था लेकिन  जब मैं लड़कों के ग्रुप देखता तो मैं उनके साथ गेंद खेलने के लिए रुक जाता.’

रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि इस सब के पीछे एक तरह की आनुवांशिक बिमारी है. जिसे ‘स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट’ कहा जाता है. इस बीमारी में लड़की के रूप में पैदा होने वाली लड़की में धीरे-धीरे लड़कों के अंग बनने लगते हैं. इसके साथ ही बढ़ते उम्र के साथ आवाज बदलने लगती है. आवाज में अपने आप भारीपन आने लगता है.

कई शोधकर्ताओं ने इस बीमारी का इलाज खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह गांव समुद्र किनारे बसा हुआ है और गांव की आबादी करीब 6 हजार है. अजीब रहस्य की वजह से ये गांव दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए रिसर्च का विषय बना हुआ है. 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *