दुनिया का वो पहला खिलाड़ी जिसने ODI क्रिकेट में 100 छक्के, 100 विकेट और टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के, 100 विकेट लेने का किया कमाल
क्रिकेट इतिहास में बहुत से खिलाड़ी आए और चले गए. लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया. क्रिकेट के खेल में हमेशा से ही ऑलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. अगर आपके पास अच्छा ऑलराउंडर है तो फिर टीम को इससे बहुत फायदा होता है. अब तक केवल दो ही खिलाड़ी एसे हुए हैं जिन्होंने वनडे में 100 छक्के लगाने और 100 विकेट लेने और टेस्ट में 100 छक्के लगाने और 100 विकेट लेने का कमाल किया है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
आपको बता दें कि टेस्ट में 100 छक्के लगाने और 100 विकेट लेने का कमाल विव रिचर्ड्स ने किया था. विव रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 126 छक्के लगाए और 118 विकेट चटकाए. उनके अलावा आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया है.
अब इस लिस्ट में बेन स्टोक्स भी शामिल हो गए हैं. बेन स्टोक्स 82 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 100 छक्के लगाए हैं और 177 विकेट चटकाए हैं. बेन स्टोक्स के अलावा अभी तक कोई भी ऑलराउंडर यह आंकड़ा नहीं छू पाया है. वैसे बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ब्रैंडन मैकुलम और एडम गिलक्रिस्ट ने यह कारनामा किया था.