दुनिया का सबसे अनोखा गांव, यहां घर की चारदीवारी में बंद रहते हैं बच्चे, जानिए वजह
आज के दौर में बच्चों को घर के अंदर बंद रहना या हर समय माता-पिता के साथ समय गुजारना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि बच्चे अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने और खेलने के लिए बेताव रहते है। वहीं बच्चों के माता पिता भी चाहते हैं कि उनका बच्चा बाहर खुले वातावरण में अपने दोस्तों के साथ खेलकूद करे ताकि वह न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहें। लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी गांव जहां बच्चों के माता-पिता बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। वह चाहते हैं कि उनका बच्चा घर के अंदर ही रहे। आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों बच्चों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा जानिए इसके पीछे की वजह
दुनिया में यह अनोखी जगह यूनाइटेड किंगडम के नॉरविच में स्थित एक गांव है। इस अनोखे गांव का नाम थोर्प हैमलेट है। जहां बच्चों को माता-पिता चाहकर भी घर से बाहर नहीं जाने देते हैं। इस गांव के बारे में बताया जा रहा है कि यह गांव बहुत असुरक्षित जगह पर बसा हुआ है। जिसके कारण माता-पिता के मन में बच्चों के प्रति डर बना रहता है कि बच्चे घर वापस आएंगे या नहीं।
गांव के लोगों की मानें तो गांव में घरों के बाहर सड़कों पर सिंकहोल (गढ्डे) हो गये हैं। कई जगह सड़क नीचे धस गयी है। जिसको लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है कि कब कौन इस हादसे का शिकार हो जाए। इसलिए लोग अपने बच्चों को घर से नहीं निकले देते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव के निवासियों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार को इलाके की सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए।
गांव के लोगों का कहना है कि उनको सिंकहोल के बारे में पता तब चला, जब उनके घर के बाहर गार्डन का एक पेड़ अचानक से जमीन में धस गया और 12 फीट गहरा गढ्डा हो गया है। इस हादसे के बाद से गांव वालों के मन में डर पैदा हो गया है। हालांकि फिलहाल सरकार ने गढ्डों के किनारों पर प्रतिरोध भी लगवा दिये हैं। लेकिन फिर भी गांव बहुत डरे हुए हैं। यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि सिंकहोल हमारी जिदंगी को कभी भी खत्म कर सकता है।