दुनिया का सबसे अनोखा गांव, यहां रहने वाले लोगों ने 90 साल से नहीं पहने हैं कपड़े, वजह जान रह जाएंगे हैरान
दुनिया में कई ऐसी अनोखी और रहस्यमयी जगहें हैं, जो कई आजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहती हैं। ऐसा ही एक अनोखी जगह के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। अमूमन लोग अपने घर या फिर घर के बाहर कपड़े पहनकर रहते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां पिछले 90 साल से वहां रहने वाले लोगों ने कपड़े नहीं पहने हैं।
यह अनोखी जगह यूरोपीय देश ब्रिटेन में स्थित हैं। जहां लोग पिछले 9 दशक से इस अजीबोगरीब प्रथा का पालन कर रहे हैं। आप शायद इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे लेकिन यह पूरी तरह सच है। इस जगह के बारे में सुनकर शायद आपके मन में विचार आ रहा होगा कि यहां के लोगों का कपड़ा न पहनने का कारण गरीबी होगा, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। यहां के लोग धनवान हैं और सर्वसुविधा संपन्न हैं।
यह अजीबोगरीब गांव ब्रिटेन के हर्टफोर्डसायर में स्थित हैं और इसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। इस गांव के रहने वाले बच्चे से लेकर बूढ़े तक बिना कपड़ों के रहते हैं। यह गांव ब्रिटेन की सबसे पुरानी कॉलोनियों में शुमार है। दरअसल, स्पीलप्लाट्ज का जर्मन में मतलब होता है खेल का मैदान। इस अजीबोगरीब गांव में लोगों के पास खूबसूरत मकान, स्विमिंग पूल और पीने के लिए बीयर व शराब भी उपलब्ध होती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 90 साल से यहां के लोग ऐसे ही बिना कपड़ों के रह रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस गांव में रहने वाले 82 साल के इसेल्ट रिचर्डसन के पिता ने साल 1929 में इस समुदाय की स्थापना की गई थी। उनके मुताबिक प्रकृतिवादियों और सड़क पर रहे लोगों में जरा भी असमानता नहीं है। इस अनोखो गांव की अनोखी परंपरा पर कई शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी हैं|