दुनिया के 5 ऐसे रोचक तथ्य, जिनके बारे में शायद आज तक नही जानते होंगे आप
दुनिया जितनी खूबसूरत है यह उतनी रोचक भी है. इस दुनिया से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा. इन रोचक तथ्यों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे और शायद यकीन भी ना कर पाए.
मेघालय में उमंगोट नदी है जो भारत की सबसे स्वच्छ नदी कही जाती है. बता दें कि यह नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है, जिसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है. इस गांव में लगभग 300 घर है, जो गांव की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हैं और गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति को 5000 रुपए जुर्माने के देने पड़ते हैं.
नामीबिया में एक ऐसी जगह है जहां अटलांटिक महासागर यहां के वेस्ट कोस्ट रेगिस्तान से मिलता है. यह विश्व का सबसे पुराना रेगिस्तान है, जो लगभग साढ़े 5 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है. इसके रेत के टीले बहुत बड़े हैं.
दुनिया भर में पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन आपको बता दें कि ब्राजील एक ऐसा देश है जहां नवीकरणीय जल संसाधनों की की उच्चतम मात्रा है, जो कुल 8,233 घन किलोमीटर है.
अक्सर आपने सुना होगा कि नोट कागज से बनते हैं. लेकिन आपको बता दें कि नोट कागज के नहीं बल्कि कपास के बने होते हैं, क्योंकि कपास कागज की तुलना में ज्यादा मजबूत होती है और जल्दी फटती नहीं है.
आपको बता दें कि हरियल पक्षी बहुत ही सुंदर होता है, जो कभी भी धरती पर अपने पैर नहीं रखता. हरियल पक्षी पीपल या बरगद के पेड़ पर अपना घोंसला बनाता है और यह ज्यादातर झुंड में ही पाए जाते हैं.