दुल्हनिया को लेने बारात लेकर पहुंचें भैया पीछे से भाई भागा ले गया लड़की,फिर……

यूपी के मिर्जापुर में एक शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. यहां जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लाने बारात लेकर निकला, पीछे से उसका भाई ऐसा कारनामा कर गया कि परिवार वालों को थाने जाना पड़ गया. आरोप है कि दूल्हे का भाई पड़ोस में रहने वाली लड़की को भगा ले गया है. लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ऐसी खबर सामने आई है जो कि इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां रहने वाले एक लड़के की शादी थी. दूल्हे राजा सज-धज कर बारात लेकर निकले. लेकिन जैसे ही बारात आधे रास्ते में पहुंची, एक खबर ने सभी को चौंका दिया. पता चला दूल्हे का छोटा भाई पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को भगाकर ले गया है.

लड़की की मां ने पुलिस को इसे लेकर तहरीर दी. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर फरार लड़के और लड़की की तलाश शुरू कर दी है. घटना राजगढ़ थानाक्षेत्र की है. यहा रहने वाले सोहबल्ला की शादी पास के गांव में होनी थी. दिन था 25 नवंबर का. घर वाले शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे. उधर दुल्हन भी अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी.शाम के वक्त गाजे-बाजे के साथ बारात निकली. सभी दूल्हे के भाई को ढूंढ रहे थे. लेकिन वो बारात में कहीं नजर न आया. फिर दूल्हे के भाई के बिना ही बारात निकल पड़ी. रास्ते में फिर दूल्हे राजा को एक फोन आया. ये फोन था पुलिस का. पुलिस ने कहा- तुम्हारा भाई पड़ोस में रहने वाली लड़की को भगाकर ले गया है. लड़की की मां ने थाने में FIR दर्ज करवाई है.

यह सुनते ही दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बारात लेकर दुल्हन के घर जाएं या थाने. फिर घर के कुछ लोग थाने गए. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर चला गया. क्योंकि शादी करना भी जरूरी था.

तब पुलिस ने बताया- आपका लड़का पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की को भगा ले गया है. उसके खिलाफ FIR है. हमें आपसे पूछताछ करनी है. पुलिस ने फिर लड़के के घर वालों के बयान दर्ज किए. उन्हें कहा कि आपको दोबारा थाने आना पड़ सकता है. हमारी टीम आपके बेटे को ढूंढ रही है.

पुलिस ने बताया- हमें जांच में पता चला कि लड़के का पड़ोस में रहने वाली लड़की से अफेयर था. दोनों अलग समुदाय के हैं. इसलिए लिए घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. फिर जब लड़के के बड़े भाई की बारात निकली. तो पीछे से लड़का उस लड़की को भगाकर ले गया. दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *