नहाने के लिए गई थी नई दुल्हन, कुछ समय बाद दरवाजा तोड़ कर खोला बाथरूम, अंदर का नजारा देख निकल गयी सबकी चीख…..
बरेली में गीजर फटने से एक नई नवेली बहू की मौत हो गई है. मृतका बुधवार को नहाने के लिए अपने बाथरूम में गई थी, लेकिन वहां से वह जिंदा निकलकर नहीं लौटी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यूपी के बरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नवविवाहिता की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से मौत हो गई. नवविवाहिता 5 दिन पहले ही शादी होकर अपने ससुराल आई थी. गीजर ब्लास्ट की खबर होते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन बहुत देर रात तक बह नहीं निकली. पति दीपक ने दामिनी को कई बार आवाज दी, लेकिन दामिनी ने ना तो दीपक की बातों का जवाब दिया और ना ही बाथरूम का गेट खोला.
गेट नहीं खोलने का पता चलते ही पूरे घर के लोग घबरा गए. सभी ने दामिनी को खूब आवाज दी, लेकिन फिर भी गेट नहीं खुला. परिजनों को किसी अनहोनी होने को लेकर चिंता होने लगी. परिजनों ने बाथरूम का गेट तोड़ दिया. गेट के टूटते ही सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. ससुरालवालों ने देखा कि बहू दामिनी फर्श पर बेहोश पड़ी हुई है और गीजर भी फट पड़ा है. परिजन तुरंत दामिनी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ससुरालवालों को कहना है कि दामिनी की मौत गीजर फटने की वजह से हुई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज की सूचना पर पहुंची भोजीपुरा थाना पुलिस ने दामिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले को लेकर SI देवेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों से मौत को लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना का पता चलते ही मायके वाले भी पहुंच गए है. प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि नहाते समय गीजर फटने को मौत का कारण बताया जा रहा है. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के सही कारणों का पता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.