नाईटी के पास मिला महिला का कंकाल: बच्चा न होने पर पति करता था प्रताड़ित,परिजनों ने लगाया आरोप..
रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि रीता की शादी तीन साल पहले हुई थी। इस दौरान बच्चा नहीं जनने पर पति व परिवार वाले नाराज चल रहे थे। दो माह पहले वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी। परिजन के द्वारा थाने में केस दर्ज कराया गया।

बिहार के बेगूसराय जिले में बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना घाट के पास गंगा नदी के किनारे शनिवार की रात एक महिला का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है। बालू भरे बोरे पर बोरे के नीचे कंकाल दबा पड़ा था। पुलिस के हाथ रीढ़ की हड्डी, पैर की एक हड्डी, लंबे काले बाल, काले रंग की नाइटी भी बरामद हुई है। कंकाल की पहचान जगदीशपुर दियारा निवासी सुशील कुमार की 20 वर्षीया पत्नी रीता कुमारी के रूप में होने की बात कही जा रही है। दो माह से गायब महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बोरे में बंद कर कंकाल को सदर अस्पताल लाया।
यहां मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर कंकाल को डीएनए जांच कराने के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। मृतका का मायका लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में था। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि रीता की शादी तीन साल पहले हुई थी। इस दौरान बच्चा नहीं जनने पर पति व परिवार वाले नाराज चल रहे थे। दो माह पहले वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी। परिजन के द्वारा थाने में केस दर्ज कराया गया। इस दौरान पुलिस उसे ढ़ूंढ़ नहीं पायी। बलिया एसडीपीओ ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।