निकली थी मायके जाने लेकिन प्रेमी के साथ होटल पहुंची पत्नी, कमरे में दोनों जम के कर रहे थे आशिकी,50 लोगो को लेकर पीछे आ गया पति, फिर….
झारखंड के देवघर में तीन दिन से गायब शादीशुदा महिला एक होटल में आशिक के साथ रोमांस करती पकड़ी गई. इसके बाद महिला का पति गांव के 50 लोगों को साथ लेकर थाने पहुंचा. फिर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. महिला की शादी छह महीने पहले ही हुई है. पति अब पत्नी को साथ रखने से इनकार कर रहा है. पत्नी भी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है.
पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. लेकिन आज की तारीख में रिश्तों का वैसा मोल नहीं रह गया है. आपने कई कपल्स देखे होंगे जो शादीशुदा होने के बावजूद अपने पार्टनर्स को धोखा देते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड के देवघर से भी सामने आया है. यहां शादीशुदा महिला पति को धोखा देकर बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. फिर तीन दिन बाद होटल में आशिक के साथ रोमांस करती पकड़ी गई.
इस पर पति इतना गुस्सा हुआ कि गांव से 50 लोगों के साथ थाने में आ धमका. वहां जमकर हंगामा किया. पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मामला देवघर के एक इलाके का है. यहां पुलिस ने सुभाष चौक स्थित एक होटल से शादीशुदा महिला को उसके आशिक के साथ रंगेहाथों पकड़ा. फिर पुलिस स्टेशन ले आई. महिला के पति ने तीन दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.जब पति को पत्नी की असलियत पता चली तो वह थाने पहुंचा. साथ में गांव के 50 लोग भी आए. पति का कहना है कि अब वो पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता. वो अब पत्नी से तलाक चाहता है. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामे को शांत करवाया. उधर पत्नी भी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है.
महिला ने पति की मानें तो- हमारी शादी 6 महीने पहले हुई थी. शादी के दो महीने तक तो पत्नी सही से रही. लेकिन मैं नहीं जानता था कि उसका पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है. दो महीने बाद से वो अक्सर मायके जाने लगी. मुझे थोड़ा शक भी हुआ लेकिन जानता नहीं था कि क्यों वो हर दूसरे तीसरे दिन मायके पहुंच जाती है. फिर 28 नवंबर को एक बार फिर मायके जाने की बात कहकर निकली.
पति ने आगे बताया- मैंने पत्नी के मायके में फोन करके उसके बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि वो तो मायके आई ही नहीं है. फिर मैंने अगले दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. 1 नवंबर को पुलिस ने फिर पत्नी को होटल में गैर मर्द के साथ पकड़ा. वो मेरी पत्नी का बॉयफ्रेंड है जो कि उसके मायके के गांव में ही रहता है. जब पत्नी उसे ही पसंद करती थी तो उसे मेरे साथ ऐसा करने का कोई हक नहीं था. पत्नी ने मुझे धोखा दिया है और अब मैं उसे अपने साथ नहीं रखूंगा.
पीड़ित पति ने ये भी कहा- मैंने जब पत्नी के बारे में उसके मायके वालों से पूछा तो वो उल्टा मेरे ऊपर ही आरोप लगाने लगे. दो दिन तक वो मुझे और मेरे घर वालों परेशान करते रहे. कहने लगे कि हमने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. जबकि हकीकत तो कुछ और ही निकली. मैं चाहता हूं कि अब मुझे इंसाफ मिले.फिलहाल पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि पत्नी भी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है. दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. देखते हैं आगे इस केस में क्या करना है.