पडोसी के साथ बेटी ने भाग कर करली थी शादी, फिर 3 साल बाद दोनों ने मिलकार कर दिया बड़ा कांड,परेशान मां पहुंची थाने…..
बताया जा रहा है बीते तीन साल पूर्व साहिन का अपने पड़ोसी जावेद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच परिजनों को इस बात की भनक लगी, जिसके बाद वह अपने प्रेमी संग फरार है गई और शादी रचा ली.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल लव मैरिज के तीन साल बाद दामाद ने सास से दहेज की डिमांड की है और एक कट्ठा जमीन पर भी अपना कब्जा कर लिया है. इसके साथ उस पर भवन निर्माण करवाया जा रहा है. विरोध करने पर मारा पिटा जा रहा है. शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इस मामले को पीड़िता ने तिरहुत उप महानिरीक्षक बाबु राम से मुलाकात की आवेदन सौंपा है, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर गम्भीर आरोप लगाए हैं. प्राथमिकि दर्ज करने एवज में 20 हजार रूपए मांग करने का लगाया है. घटना जजुआर थाना क्षेत्र के नगवारा की है. पीड़िता ने गांव के ही 5 लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन सौंपा है.
बताया जा रहा है बीते तीन साल पूर्व साहिन का अपने पड़ोसी जावेद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच परिजनों को इस बात की भनक लगी, जिसके बाद वह अपने प्रेमी संग फरार है गई और शादी रचा ली. इस घटना से गांव और रिस्तेदारो के बीच बड़ी बदनामी हुई, जिससे आहत होकर अजमेरी खातुन ने बेटी से रिस्ता नाता सब तोड़ दिया. यहां तक परिवार के लोग बात चीत भी करना बंद कर दिए. वहीं तीन साल बाद जब वह घर लौटी तो पति के साथ दहेज की डिमांड कर रही है. नहीं देने पर उसके एवज में एक कट्ठा जमीन पर कब्जा कर लिया. उस जमीन पर बालु सीमेंट गिराकर भवन निर्माण शुरू कर दिया है.
वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता अजमेरी खातुन ने दामाद मोहम्मद जावेद मना करने अपने लोगों के साथ मारपिट करता है. पुलिस भी कुछ कारवाई नहीं कर रही है. एफआईआर के बदले मोटी रकम की डिमांड की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर परिजन मोहम्मद सहाबुद्दीन ने बताया लगातार सभी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. स्थानीय पुलिस एफआईआर दर्ज नही कर रही है.