पति गया ससुराल, पीछे से पत्नी ने बुला लिया आशिक, बोला-क्या तुम चलोगी नहीं रज्जों? फिर हो गया बड़ा कांड….
आरोपी मुरैना जिले का रहने वाला है और उसकी पहचान विष्णु शर्मा के रूप में हुई है. उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूरा मामला ग्वालियर थाने के दौरार गांव का है. मृतक सास की पहचान 65 वर्षीय मीरा के रूप में हुई है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए उसके मायके पहुंचा. इस दौरान पत्नी ने वापस जाने से मना कर दिया. इससे वह गुस्से में आ गया और फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी सास की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पूरा मामला ग्वालियर थाने के दौरार गांव का है. मृतक सास की पहचान 65 वर्षीय मीरा के रूप में हुई है. वहीं घायल पत्नी की पहचान 35 वर्षीय रज्जो के रूप में हुई है.
आरोपी मुरैना जिले का रहने वाला है और उसकी पहचान विष्णु शर्मा के रूप में हुई है. उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. घाटीगांव पुलिस स्टेशन प्रभारी, राशिद खान ने कहा, ‘घायल महिला शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन वह कई सालों से अपनी मां के साथ रह रही है, लगभग तीन साल पहले, वह आरोपी विष्णु शर्मा के संपर्क में आई. शर्मा और बाद में महिला ने कोर्ट मैरिज कर ली. वह उसके साथ चोरी के कुछ मामलों में काम करने के लिए चेन्नई भी गई और उनके बीच विवाद हो गया.’
इसके अलावा उन्होंने बताया, ‘महिला फिर अपनी मां के घर लौट आई और वहीं रह रही थी. लगभग एक पखवाड़े पहले, आरोपी उसके पास आया और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर, सोमवार की तड़के वह वहां पहुंच गया. उसने महिला के घर पर और उसकी मां पर गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिला का बयान मंगलवार को दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है.’