पति नहीं कर पा रहा था खुश तो पत्नी ने थामाआशिक का हाथ, लेकिन अचानक सब हुआ बरबाद….

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को खंबातकी घाट में फेंक दिया. इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के जाल बिझाए लेकिन अंतत: वह अपने बिछाए जाल में ही फंस गया.

इन दिनों रिश्तों में विश्वास की कमी हो गई है. शादी के बाद लोगों के अफेयर की कहानियां सामने आती रहती हैं. हालांकि इस तरह के मामले कई जिंदगियां तबाह कर देती हैं. ऐसी ही एक खौफनाक कहानी महाराष्ट्र के बड़े शहर पुणे से आई है. यहां एक युवक ने अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ की हत्या कर उसका शव खंबातकी घाट में फेंक दिया.

दरअसल यह घटना 24 नवंबर 2024 को हुई थी. इस घटना का आरोपी एक गलती की वजह से पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसने घटना के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी (उम्र 32 वर्ष) पुणे के वाकड में एक एसी रखरखाव फर्म में पर्यवेक्षक के रूप में काम करता है.

युवक ने अपनी 27 साल की ‘लिव-इन पार्टनर’ की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लड़की के शव को वाकड से 130 किमी दूर खंबातकी घाट में फेंक दिया गया. फिर उसने मृत लड़की के तीन साल के बेटे को अलान्या में छोड़ दिया और पुलिस को लड़के के लापता होने की सूचना दी. मृतक लड़की बीड जिले के परली की रहने वाली थी और शादी के छह महीने बाद ही अपने पति से अलग हो गई थी. बाद में वह पुणे आ गईं. यहां उसका आरोपी से रिश्ता शुरू हो गया. वह उसके साथ मारुंजी के एक फ्लैट में रहती थी.

आरोपी को शक था कि उसकी पीड़िता का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसे लेकर वकाड सर्विस रोड पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. इसी विवाद के चलते आरोपियों ने युवती पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए युवती के शव को खंबातकी घाट में फेंक दिया. इसके बाद आरोपी अपने फ्लैट पर लौट आया. वहां से वह पीड़िता के बेटे को ले गया और 30 किलोमीटर दूर आलंदी में छोड़ दिया. 25 नवंबर 2024 को आरोपी ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब बच्चे की तलाश शुरू की तो वह आलंदी पुलिस को मिल गया. लेकिन चूंकि आरोपी ने अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ के लापता होने की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई, इसलिए पुलिस को उस पर शक हो गया.

पुलिस ने आरोपी से 26 नवंबर 2024 को ‘लिव इन पार्टनर’ के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने को कहा. इसके बाद युवक ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसी दिन एक ट्रक ड्राइवर ने खंबातकी घाट के पास झाड़ियों में महिला का शव देखा और इसकी जानकारी सतारा की खंडाला पुलिस को दी. उक्त महिला का शव आरोपी की ‘लिव इन पार्टनर’ का निकला. पुलिस ने जब आरोपी के फोन रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि उसका फोन 24 से 26 नवंबर 2024 के बीच बंद था. आखिरकार जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी से पूछताछ की और उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *