पति ने नहीं की मांग पूरी तो 2 साल की मासूम बच्ची को लेकर रेलवे ट्रैक पाहुंच गई महिला, बोली-मरने जा रही हूं, फिर….

यूपी के भदोही में पति से झगड़े के बाद एक महिला मायके चली गई. फिर अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची. सामने से बापूधाम एक्सप्रेस आ रही थी. महिला बेटी को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. इससे मां-बेटी की मौत हो गई.

मरने जा रही हूं… ये आखिरी शब्द थे लक्ष्मी बिंद के. इसके बाद लक्ष्मी ने 2 साल की बेटी संग मौत को गले लगा लिया. मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है. यहां सुरियावा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला और उसकी बेटी की कटी हुई लाश मिली. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला लाश लक्ष्मी बिंद नामक महिला की है. उसके पति ने बताया- पत्नी उसके साथ गुजरात जाने की जिद कर रही थी. जब पति ने उसकी बात नहीं मानी तो महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

जानकारी के मुताबिक, दानुपुर निवासी वीरेंद्र बिंद गुजरात में नौकरी करता है. जबकि, उसका परिवार भदोही में रहता है. दीवाली की छुट्टी पर वो घर आया था. छुट्टी खत्म होने पर जब वो गुजरात जाने लगा तो लक्ष्मी भी साथ जाने की जिद करने लगी. लेकिन वीरेंद्र ने कहा कि वो अभी उसे साथ नहीं ले जा सकता. लक्ष्मी फिर भी जिद पर अड़ी रही. इस कारण दोनों के बीच लड़ाई हो गई

गुस्से में लक्ष्मी मायके चली गई. वीरेंद्र ने पूछा- कहां जा रही हो. लक्ष्मी बोली- मरने जा रही हूं. वीरेंद्र ने पुलिस को कहा- साहब मुझे लगा कि वो गुस्से में ऐसा कह रही है. फिर वो मायके चली गई. लेकिन इतनी सी बात को वो दिल पर लगा लेगी मैंने नहीं सोचा था. मेरी तो न बीवी रही और न बेटी. काश मैं उसे साथ ले जाता. यह कहते हुए वीरेंद्र पुलिस के सामने रो पड़ा.

पुलिस ने बताया- लक्ष्मी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही बापूधाम एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी. खुद तो सुसाइड किया ही. लेकिन 2 साल की मासूम की भी जिंदगी ले ली. फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच जारी है. महिला के मायके वालों से भी पूछताछ की जा रही है. शुरुआत में मामला सुसाइड का ही लग रहा है. फिर भी हर एंगल से इसकी जांच की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *