पति ने रची चाल, बेडरूम में छुपाया कैमरा, कैद किए रात के राज…अधिकारियों के उड़े होश !
मध्य प्रदेश के पन्ना से एक बड़ी ही अजीबोगरीब खबर सामने आई है. एक शख्स ने अपने ही कमरे में कैमरे लगा लिए और ऐसे पल रिकॉर्ड कर लिए कि अफसरों के पसीने भी छूट गए.

मध्य प्रदेश में बीबी तो बीबी, पति का भी जवाब नहीं. यहां एक रेलवे कर्मचारी ने अपने ही कमरे में हिडन कैमरे लगा लिए. बीबी को इल्म भी नहीं था कि उसके द्वारा की जा रहीं दिन-रात की हरकतों का वीडियो बन रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद पति पुलिस थाने पहुंच गया. उसने पुलिस अफसरों को वीडियो दिखाई. वीडियो देखते ही उनके भी होश उड़ गए.
30 साल के लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है. उन्होंने 2 साल पहने हर्षिता रैकवार से शादी की थी. शादी के बाद हर्षिता, उसकी मां और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे. शादी के बाद से ही पत्नी लोकेश को उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी.
अब रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी की बर्बरता का सबूत लेकर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचा था. उसने कहा- साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ. ये वीडियो देखिए, वो मुझे किस तरह मारती-पीटती है. पीड़ित युवक ने मारपीट की वारदात को हिडन कैमरे में रिकॉर्ड भी किया था.
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील लोकेश कुमार मांझी इस समय सतना में रह रहे हैं. उनका कहना है, मैंने गरीब घर की लड़की से शादी की थी. मैंने शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया था. लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं. शादी के बाद से पत्नी मुझे मेरे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही मेरे घर में किसी को आने देती है. दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है. वह न ही घर के काम में मदद करती है.
रेलवे कर्मचारी ने शिकायत में कहा कि पत्नी मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है. इससे मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. मैंने एक दिन फैसला लिया कि चुपचाप से घर में कैमरे लगा दूंगा. फिर मैंने कमरे में कैमरा लगा लिया. इसमें मेरे सात की गई बर्बरता कैद हो गई है. वीडियो मेरे पास मौजूद हैं. मुझसे झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को मेरे साथ सभी ने मारपीट की थी. इससे मुझे चोटें आई थीं. इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी
पीड़ित ने कहा कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी. इसी के साथ तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी. इतना ही नहीं लोकेश ने यह भी आरोप लगाया कि मेरी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है. मैं बहुत डरा हुआ हूं. मैंने थाना अजयगढ़ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.