पति-पत्नी ने धनतेरस पर 13 हजार की ख़रीदारी, पर घर ना पोहोचा समान,जाना पड़ा पुलिस के पास……

महिला निर्मला देवी ने लोकल 18 को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है, वह 9 महीने से अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर के गोबर्शाही चौक पर किराया के मकान में रहती है. महिला के पति शहर में गोलगप्पा का ठेला भगवानपुर चौक पर लगाते हैं. दोनों खरीदारी करने बाजार गए थे, लेकिन उनके साथ कांड हो गया.

धनतेरस के दिन जहां एक तरफ लोग जमकर खरीदारी करते हैं ऐसा माना जाता है कि उस दिन लक्ष्मी जी घर आती है लेकिन एक पति पत्नी के साथ ऐसा हुआ जैसे लक्ष्मी जी उनसे नाराज हो गई हों. उस पति पत्नी ने जमकर खरीदारी की. करीबन 13000 का सामान खरीदा जिसमें राशन से लेकर घर का बहुत कुछ था. उसको लेकर घर जाने की तैयारी में थी लेकिन वह दोनों पति पत्नी को मार्केट से घर के बजाय थाने आना पड़ा.

दरअसल, धनतेरस की शाम में मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में दिवाली के सामान की खरीदारी करने आई महिला का सारा समान लेकर ऑटो चालक फरार हो गया. जिसके बाद दोनों पति पत्नी काफी परेशान हो गए और थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की.

महिला निर्मला देवी ने लोकल 18 को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है, बीते 9 महीने से वह अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर के गोबर्शाही चौक पर किराया के मकान में रहती हैं. महिला के पति शहर में गोलगप्पा का ठेला भगवानपुर चौक पर लगाते हैं. महिला दिवाली और छठ को लेकर अपने पति के साथ घर कि खरीदारी करने गई थी. महिला ने करीब 13,000 का समान लेकर घर जाने की तैयारी कर रही थी. सामान ज्यादा होने के कारण वह ऑटो को बुक की थी. लेकिन ऑटो वाले ने उसके साथ धोखाधड़ी कर दी. महिला घर में अपने बच्चे को भी छोड़ कर आई थी. महिला के पास मोबाइल नहीं था उसने मदद मांग कर अपने पड़ोसी को फोन कर घटना की जानकारी दी. और बोली मुझे आने के देर लगेगी आप मेरे बच्चें को खाना खिला देना.

महिला ने आगे लोकल 18 को बताया कि वह गोला रोड से राशन का सारा सामान लेकर ऑटो में रख दी. फिर वह वापस एक दुकान पर मिर्च पावडर खरीदने लगी. इस दौरान ऑटो वाले ने ऑटो के पास खड़े महिला के पति को बोला कि जाइए उनको बुला कर ले आइए. महिला का पति उनको बुलाने गया और जब वापस आया तो ऑटो वाला नहीं था. इसके बाद दोनों की हालत खराब हो गई दोनों ने आस पास के लोगों से मदद मांगी फिर वह दोनों थाने पहुंच कर पुलिस को अपनी आपबीती बताई. वहीं पूरे मामले में नगर अपर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने लोकल 18 को बताया कि एक महिला ने थाने में आवेदन दिया है. उसके साथ ऑटो वाले ने धोखाधड़ी की है. वहीं पुलिस आसपास में लगे CCTV को खंगाल रही है. ऑटो वाले की खोज में जुट गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *