पति रहता था काम में बिजी, इधर पत्नी कम उम्र के प्रेमी को दे बैठी अपना दिल, कर डाली अपनी सारी हसरत पूरी और फिर

बरेली के थाना कैंट इलाके के कांधरापुर गांव का रहने वाला रोहित निजी कंपनी में काम करता था. उसकी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. इसी बीच पत्नी की दोस्ती एक नाबालिग से हो गई. दोनों ने प्यार में सारी हदें पार कर दीं.पत्नी आरती का मन नहीं भरा तो पति का मर्डर करवा दिया. अब बरेली जिला अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है

मां सीता भी किसी की पत्नी थी जिन्होंने बिना किसी बाध्यता के राजमहल को त्याग दिया और पति प्रभु राम के साथ वनवास जाना स्वीकार किया लेकिन पहले के और अब के समय में अंतर देखिए कि एक पत्नी ने अपने पति को ठुकरा कर प्रेमी के साथ जाने के लिए खुद अपने हाथों से अपने सुहाग की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया.’ भरी अदालत ने यह टिप्पणी हत्यारोपी पत्नी को सजा सुनाए जाने के दौरान की. अदालत ने ये भी कहा कि ऐसी महिला समाज में रहने लायक नहीं है इसलिए अदालत ने क्रूर पत्नी को उम्र कैद की सजा सुनाई. फिलहाल सजा सुनाए जाने के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है.

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात थाना कैंट इलाके के कांधरपुर गांव की है, जहां का रहने वाला रोहित बरेली की एक निजी कंपनी में काम करता था. रोहित जब काम पर जाता था तो पत्नी आरती घर में अकेली रह जाती थी. इस दौरान पत्नी आरती सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी. इसी दौरान उसकी अनुज नाम के एक नाबालिग लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी की दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खा ली. औपति रोहित के ड्यूटी पर जाने के दौरान दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे.

इस बात की जब जानकारी जब रोहित को हुई तो उसने इसका विरोध किया और आरती के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया. आरती को यह बेहद नागवार गुजरा. उसने अपने प्रेमी को सारी बात बता दी. दोनों ने रोहित को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच दिया. अब से ठीक 1 साल पहले 7 जनवरी 2023 को आरती ने फोन करके प्रेमी को अपने घर बुला लिया. प्रेमी अपने एक जिगरी दोस्त को साथ लेकर आरती के घर पहुंचा. रात के अंधेरे में आरती ने घर खोल दिया और अंदर पहुंचकर दोनों ने रोहित की हत्या कर दी.

घटना के दौरान जब पति रोहित तड़पा तो पत्नी ने खुद पति के पैरों को दबा लिया. प्रेमी ने हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर बाइक से लाश को जंगल में फेंक दिया. घर के अंदर बिखरे खून को पत्नी आरती ने धोकर साफ कर दिया. कहते हैं कि अपराधी के कितना भी चालाक क्यों ना हो, पकड़ा ही जाता है. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पत्नी आरती को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गई . उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. फिलहाल अदालत ने पति रोहित की हत्या के जुर्म में पत्नी आरती को उम्र कैद की सजा सुनाई है और 15000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. प्रेमी और उसके दोस्त को नाबालिग होने के चलते दोनों पर अभी अदालत में मुकदमा चल रहा है. गिरफ्तार पत्नी को सजा भुगतने के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *