पत्नी पे हुआ खुन सवार, बेरहमी से परी को उतारा मौत के घाट,उतार फेंके कपड़े…फिर दहाड़ें मारकर रोई……

मथुरा में युवक की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी ने रची। आधी रात को पति का बेरहमी से कत्ल किया। इसके बाद उसके शरीर से कपड़े उतार फेंके। नग्न अवस्था में घर से बाहर फेंक दिया। पति की मौत के बाद किसी को हत्या का शक ने हो, इसलिए दहाड़े मारकर रोने का नाटक भी किया।

मथुरा में प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे युवक को उसकी पत्नी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए शव को नग्न हालत में ही घर के बाहर फेंक दिया, ताकि यह लगे कि छत से गिरकर उसके पति की जान गई है। दहाड़ मारकर रोने का भी नाटक किया पर घर के अंदर मिले खून के निशान और बेटे के सच्चाई बताने पर सारा राज खुल गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव लोहवन की टावर वाली गली में शुक्रवार की सुबह घर के बाहर अशोक जाटव (30) का रक्तरंजित शव पड़ा होने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोगों ने दरवाजा खुलवाकर अशोक की पत्नी भारती को यह बताया तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी। यह दिखाने का प्रयास किया कि छत से गिरकर अशोक की मौत हुई है। सूचना पर आनन-फानन में परिजन और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

अशोक के भाई नेत्रपाल ने बताया कि अशोक रिफाइनरी में पेंटर थे। अशोक और भारती के बीच आए दिन झगड़ा होता था। अशोक अपनी पत्नी को फोन पर दूसरे से बात करने से रोकते थे। पत्नी सुनने को तैयार नहीं थी। वह मायके तक चली गई। हर बार पंचायत में माफी मांगने के बाद लौट आती और फिर बातें करने लग जाती। नेत्रपाल ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार की रात को उसकी भाभी ने ही तीन लोगों को बुलाया और उसके भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान भी हैं।

पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि रात को 12 बजे के बाद तीन युवक उसके घर पर आए थे। मृतक के पिता मनोहरलाल की तहरीर पर पुलिस ने भारती को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर बिखरे पड़े खून, झगड़े में टूटी महिला की चूड़ियां समेत कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *