परमाणु बम से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
परमाणु बम बहुत ही विस्फोटक हथियार है, जिससे भारी मात्रा में विनाश हो सकता है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सबसे पहले परमाणु बम का उपयोग हुआ था, जिसका बहुत ही विनाशकारी परिणाम हुआ. परमाणु बम से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जो जानना बहुत जरूरी है.
1- परमाणु बम बनाने में यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे रेडियोएक्टिव तत्वों का इस्तेमाल होता है, जिनके केंद्रक में न्यूट्रॉन से वार किया जाता है और भारी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है.
2- अगर परमाणु बम कहीं गिरा दिया जाए तो इतना भयंकर विस्फोट होगा कि वहां दशकों तक जनजीवन का नामोनिशान नहीं होगा.
3- अमेरिका ने 1945 में हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था. इसके 3 दिन बाद नागासाकी में अमेरिका ने दूसरा परमाणु बम गिराया था.
4- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका परमाणु हथियार इस्तेमाल करने वाला पहला देश है.
5- पहले परमाणु हथियार जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के नेतृत्व में उनकी एक वैज्ञानिक टीम ने विकसित किए थे. हम आपको बता दें कि परमाणु हथियार दो प्रकार के होते हैं: विखंडन और थर्मोन्यूक्लियर.
6- जापान के जिन 2 शहरों में परमाणु बम गिराया गया था, इसकी वजह से हिरोशिमा में 1,40,000 और नागासाकी में 74,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. आज भी वहां के लोगों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है.
7- हिरोशिमा विस्फोट के दौरान बम विस्फोट की साइट के पास तापमान 300,000 डिग्री सेल्सियस (540,000 डिग्री फ़ारेनहाइट) और लगभग 4,000 डिग्री सेल्सियस जमीन के नीचे होने का अनुमान लगाया गया था.8- इस हमले से 1005 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली थी और 10 वर्ग किलोमीटर में गहरे गढ्ढे बन गए थे और 500 मीटर तक 19 Tons Per Square Inch का प्रेशर Create हुआ था.