पहला बना मां का दोस्त, फिर मौका देखते ही 17 साल की नबालिग बेटी के साथ कर दिया कांड, 3 साल बाद कुछ ऐसी हालत में मिली लड़की…..
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 50, 000 का इनामी बदमाश को देहरादून से गरिफ्तार किया है, जो बीते 3 सालों से एक नाबालिग लड़की के साथ रह रहा था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली में लगातार बढ़ते क्राइम के बीच दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनामी एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स के अपराध सुनकर आप चौंक जाएंगे. जैनेंद्र त्यागी नाम का यह शख्स एक नाबालिग लड़की का तीन साल पहले अपहरण कर लिया था. दिल्ली पुलिस तीन साल से आरोपी को खोजने दर बदर भटक रही थी. अचानक, मुखबिर की सूचना मिली और दिल्ली पुलिस उत्तराखंड पहुंच गई.
साल 2021 में दिल्ली के बवाना पुलिस स्टेशन में एक नबालिग लड़की का अपरहरण का केस दर्ज हुआ था. बीते तीन साल से दिल्ली पुलिस इस केस में अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. आखिर यह मामला स्पेशल सेल को सौंपा गया. इस संबंध में पीएस बवाना में आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. फिर बाद में इस मामले में धारा 366 ए आईपीसी और 84 जेजे एक्ट भी जोड़ी गई. दिल्ली पुलिस ने अपहृत लड़की के बारे में सुराग देने के लिए 50,000 रुपये की घोषणा भी की.
स्पेशल के हाथ में आने के बाद फरार अपराधी जैनेंद्र त्यागी की गतिविधियों के बारे में सूचना एकत्रित की गई. त्यागी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार दिल्ली और उत्तराखंड में अपने ठिकाने बदल रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसआई सुमित की देखरेख में एक टीम को देहरादून उत्तराखंड भेजा गया. 20 नवंबर को उत्तराखंड के देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मुखबिर से विश्वसनीय जानकारी मिली. मुखबिर ने देहरादून के ईसी रोड, उडुपी कैफे के पास, वंश टॉवर पर त्यागी की मौजूदगी की सूचना दी. शाम लगभग 6:55 बजे मुखबिर ने वंश टावर की पहली मंजिल की बालकनी पर एक संदिग्ध को खड़े होने का इशारा किया. संदिग्ध की पहचानजैनेंद्र त्यागी के रूप में हुई और उसे सीआरपीसी की धारा 41.1 (सी) के तहत वंश टॉवर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरफ्तार किया गया.
त्यागी से लंबी पूछताछ की गई और अपहृत लड़की के ठिकाने के बारे में पूछा गया. आरोपी के खुलासे के आधार पर अपहृत लड़की को भी आरोपी के किराये के मकान देहरादून से बचाया गया.30 साल का त्यागी बीते तीन साल से नाबालिग को अपने साथ रखे हुए था. त्यागी दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से ग्रेजुएट है और देवली गांव का रहने वाला है. त्यागी अपहृत लड़की की मां का परिचित और करीबी दोस्त था. परिवार के भरोसेमंद होने के कारण वह अक्सर उनके घर आता रहता था. जुलाई 2021 में शादी नाबालिग लड़की को शादी का वादा करके बहलाया और एक अज्ञात स्थान पर ले गया.