पिता ने बेच डाली जमीन तो तीन बेटों ने गुस्से में पत्थर से कूच डाला

कुशीनगर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. आरोपी बेटे अपने पिता द्वारा जमीन बेचने से नाराज थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना हुई है. यहां तीन बेटों ने मिलकर अपने पिता के साथ मारपीट की और फिर पत्थर से उनका सिर कुचलकर हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों बेटे मौके से फरार हो गए. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

घटना कुशीनगर के नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर में मंगलवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अनीस पुत्र हलिम (55) के रूप में हुई है. मामले की प्राथमिक जांच में पता चला है कि अनीश ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी. इस बात को लेकर उनके तीनों बेटे नाराज थे. मंगलवार की सुबह इस मुद्दे पर तीनों बेटों की अनीश के साथ बहस हुई और देखते ही देखते आरोपी बेटों ने अपने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इससे मौके पर चीखपुकार मच गई. पास पड़ोस के लोग अनीश को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उनके आने से पहले ही आरोपी बेटों ने पत्थर से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद तीनों मौके से फरार हो गए. इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है.

कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. इसके लिए उनके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपी अपने किसी रिश्तेदार या जान पहचान वाले व्यक्ति के पास शरण मांगने नहीं पहुंचे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *