पोर्शे कार ड्राइवर ने भारी जुर्माना भरने से बचने के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि पुलिस भी रह गई भौचक्की
एक व्यक्ति ने हैवी चालान भरने से बचने के लिए जो किया, वो चौंकाने वाला है. ट्रैफिक पुलिस ने उसे तेज रफ्तार से पोर्श कार दौड़ाते हुए देख लिया था, लेकिन पकड़ नहीं पाई. हालांकि, शख्स को लगा कि कभी न कभी तो वह उनके चंगुल में फंसेगा ही. इससे बचने के लिए उसने ऐसा तिकड़म भिड़ाया कि पुलिस भी शॉक्ड रह गई.
फ्रांस में एक शख्स ने भारी जुर्माना और जेल से बचने के लिए अपनी चालाकी दिखाई. उसने ट्रैफिक पुलिस और सेना को चकमा देने के लिए अपनी चमकीले हरे रंग की पोर्श 911 कार का रंग बदलकर ग्रे कर लिया. लेकिन उसकी होशियारी धरी की धरी रह गई. पहले तो उसने पुलिस को खूब गुमराह किया, लेकिन बाद में सच कबूल लिया.
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को 80 किमी/घंटे की स्पीड लिमिट वाली सड़क पर 188 किमी/घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. वह ट्रैफिक पुलिस और सेना को चकमा देकर वहां से भाग निकला, लेकिन उसकी कार का रंग और मॉडल पता चल गया.
हालांकि, पुलिस अधिकारी जब शख्स के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार अब हरे रंग की नहीं, बल्कि ग्रे कलर की हो गई है. शुरुआत में शख्स ने उस दिन अपनी गाड़ी का टायर पंचर होने का बहाना बनाया, लेकिन बाद में हुई पूछताछ में उसने गाड़ी का रंग बदलने की बात कबूल कर ली.
फ्रांसीसी कानून के अनुसार, 50 किमी/घंटे से अधिक की गति से गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंड और वाहन जब्ती हो सकती है. वहीं, सिग्नल तोड़ने और दूसरों की जान जोखिम में डालने के लिए शख्स को 15,000 यूरो (यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 13.4 लाख रुपये) का जुर्माना और 2 साल की कैद हो सकती है.
इस घटना से हमें यही सीख मिलती है कि कानून से बचने की कोशिश करना कभी भी अच्छा विचार नहीं होता है. ट्रैफिक नियमों का पालन करना ज़रूरी है, वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. चालाकी भले ही आपको थोड़े समय के लिए बचा ले, लेकिन कानून का शिकंजा आपसे बच नहीं सकता. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, और लोग शख्स की चालाकी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.