प्यार में धोखा: live in में एक साथ रहने के बाद प्रेमिका को धोखा देकर फरार हुआ प्रेमी, प्रेमी के घर पहुंची तो सामने आया सारा राज़….

मधुबनी के बेनीपट्टी से एक अजीब घटना तब निकलकर सामने आई जब हैदराबाद से अपने बॉयफ्रेंड की तलाश में पहुंची लड़की ने पुलिस स्टेशन में डेरा डाल दिया.

मधुबनी के बेनीपट्टी से एक अजीब घटना तब निकलकर सामने आई जब हैदराबाद से अपने बॉयफ्रेंड की तलाश में पहुंची लड़की ने पुलिस स्टेशन में डेरा डाल दिया. उसके अनुसार यहां का एक लड़का फूलबाबू यादव, हैदराबाद स्थित एक कंपनी में जॉब करता था. वहीं से फेसबुक पर हैदराबाद में ही रहने वाली बंगाली लड़की से संपर्क किया फिर कुछ महीनों तक लीव इन रिलेशनशिप में रहे, लड़की दो बार प्रेग्नेंट भी हुई. फिर लड़का शादी से मुकर गया और बिना बताए अपने गांव आ गया.

बता दें कि फेसबुक (Facebook) के जरिए युवक की दोस्ती एक युवती से हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदली दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे. इस दौरान लड़की दो बार गर्भवती भी हुई, जिसका गर्भपात (अबॉर्शन) करवा दिया गया. वहीं युवक ने लड़की के मां-बाप और बहन सभी को लड़की के साथ शादी करने का भरोसा दिया, लेकिन चोरी-छिपे लड़की को चकमा देकर लड़का शहर से लौटकर अपने गांव आ गया. अब लड़के के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी है. इस बात की भनक हैदराबाद में बैठी उसकी प्रेमिका को लगी, जिसके बाद लड़की बेनीपट्टी पहुंच कर थाना पुलिस का चक्कर लगा रही है.

हालांकि, लड़के के परिजनों को इस बात की भनक लग चुकी है और लड़की की रेकी भी की जा रही है. लड़की ने बताया कि वह स्टेशन पर रहकर लड़के के गांव-घर का पता करते हुए बेनीपट्टी पहुंची, जहां उसने थाने में आवेदन देकर अपनी आप-बीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. थाने में आवेदन देने के बाद वह डीएसपी से भी मिलने पहुंची.

पीड़ित लड़की ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड के समदा गांव के परमेश्वर यादव का पुत्र फूल बाबू यादव हैदराबाद में नौकरी करता था और मैं भी वहीं काम करती हूं, मैं बंगाल की रहने वाली हूं. इसी दौरान दोनों का फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क हुआ. दोस्ती हुई दोस्ती प्यार में बदला फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान लड़की दो बार गर्भवती हुई फिर अबॉर्शन भी हुआ.

वहीं लड़का अक्सर लड़की के परिवार वालों से मिलता रहा, शादी करने का वादा किया. लड़की ने बताया कि मैं भी फूल बाबू के परिवार और माता-पिता से बातचीत फोन पर करती थी, लेकिन 10 दिसम्बर को लड़की को जानकारी मिली कि उसका प्रेमी फूल बाबू यादव उसे धोखा देकर गांव में शादी रचाने वाला है. ऐसे में वह ट्रेन पकड कर मधुबनी आ गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *