प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन की थी लड़की से शादी, फिर शादी के डेढ़ महीने बाद मिला महिला का शव…….

जोर्षाट के उत्तरी कलीया गाँव में राकेश मिलि ने युवती रुणजुन को फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी की और शादी के डेढ़ महीने बाद उसे हत्या कर दी. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार किया है.

प्रेम और प्यार के बाद, एक युवक ने युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी की. जोरसाट के उत्तरी कलीया गाँव में एक युवक राकेश मिलि ने एक युवती को धोखाधड़ी से धमकी देकर जबरन शादी की. और शादी के महज डेढ़ महीने बाद राकेश मिलि के खिलाफ युवती को बिस्तर में मार डालने का गंभीर आरोप लगा है. इसी बीच युवती के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

रुणजुन नामक युवती नर्सिंग कोर्स में नामांकन के लिए तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात राकेश मिलि से हुई, और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. कम उम्र की रुणजुन पढ़ाई में रुचि रखती थी, लेकिन राकेश ने उसे कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद लगभग डेढ़ महीने पहले राकेश ने रुणजुन को बहला-फुसलाकर शादी कर ली. यह आरोप रुणजुन के परिवार ने लगाया है, और शादी के केवल डेढ़ महीने बाद शनिवार को राकेश के पास बिस्तर पर उसकी लाश पाई गई.

राकेश मिलि पर 19 वर्षीय रुणजुन को दोमाह पहले जबरन शादी के लिए मजबूर करने और फिर हत्या करने का आरोप लगा है. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राकेश मिलि को गिरफ्तार कर लिया है. रुणजुन के परिवार का कहना है कि वह नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए तैयारी कर रही थी, और इस दौरान उसका प्रेम संबंध राकेश मिलि से हुआ था.

लेकिन बाद में राकेश ने रुणजुन की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली और उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी. इस धमकी के बाद राकेश ने उसे बहला-फुसलाकर शादी कर ली. इसके बाद, राकेश ने पत्नी के रूप में स्वीकार करने के बाद भी रुणजुन पर लगातार अत्याचार किया, इस बात का आरोप रुणजुन के परिवार ने लगाया है. और शनिवार को राकेश ने रुणजुन को डुबोकर हत्या कर दी, और फिर उसे बिस्तर पर अपनी बगल में लिटा दिया, जिससे हत्या के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं.

मृतक रुणजुन का शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद इस घटना के कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा हो सकता है. वहीं, राकेश के परिवार ने इस मामले की सही जांच की मांग की है, ताकि दोषी को उचित सजा मिल सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *