प्रेमी के साथ कमरे में बंद थी 30 साल की पत्नी, पीछे से आ गया पति, देखते ही पति का खोल गया खून, फिर…
बारां जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या कर दी. दोनों के शव आरोपी के ही मकान के एक कमरे में पड़े मिले हैं. उनके पास शराब की बोतलें भी मिली हैं. युवक के साथ तीन चार युवक और बताए जा रहे हैं. पुलिस डबल मर्डर की गुत्थी में उलझी हुई है.
बारां जिले के अंता थाना इलाके के धाकड़खेड़ी गांव में एक पति ने अपने ही घर में अपनी पत्नी और उसके साथ मौजूद एक युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. महिला और युवक दोनों लहुलुहान में पड़े मिले थे. बताया जा रहा है कि युवक के साथ कोटा निवासी तीन-चार अन्य और भी युवक थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. डबल मर्डर का यह केस प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक श्योजीमल ने बताया कि बुधवार देर रात को धाकड़खेड़ी में झगड़े की सूचना मिली थी. इस पर जब पुलिस मौके पर पहुंची वहां एक मकान में महिला और युवक लहूलुहान हालत में पड़े मिले. महिला की उम्र करीब 30 साल और युवक की 20 साल थी. यह युवक कोटा का रहने वाला था. उसकी शिनाख्त गौरव सिंह हाड़ा के रूप में हुई है. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से चोटों के निशान थे. महिला की मौत हो चुकी थी. लेकिन युवक की सांसें चल रही थी.
इस पर पुलिस उसे लेकर अंता अस्पताल ले गई. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. घटनास्थल की जांच के बाद सामने आया है कि हत्या महिला के पति ने की. वह मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस युवक के साथ कोटा के ही तीन-चार और भी युवक थे. लेकिन वे कौन थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस को वहां शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर वहां से अहम सबूत एकत्र किए हैं. युवक साथ अन्य लोग कौन थे इसकी पड़ताल की जा रही है. इन सबका महिला से क्या संबंध था इसकी गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस इस पूरे मामले को महिला और युवक के प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है.