प्रेरक प्रसंग; एक व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था, हर रोज उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो जाता……
संत कबीर के जीवन से जुड़े हुए कई सारे ऐसे प्रेरक प्रसंग प्रचलित हैं जिनमें सुखी और सफल जीवन के सूत्र छिपे हुए हैं। यदि हम इन सूत्रों को अपने जीवन में अपना लेंगे तो हमारी कई सारी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। हम आपको कबीर के ऐसे ही प्रेरक प्रसंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
संत कबीर हर रोज प्रवचन देते थे। उनके प्रवचन सुनने कई गांवों के लोग आते थे। एक बार एक व्यक्ति ने प्रवचन में पूछा कि मेरी पत्नी से मेरा हर रोज झगड़ा हो जाता है। आप बताइए मैं समस्या को कैसे दूर कर सकता हूं।
थोड़ी देर शांत रहने के बाद संत कबीर ने अपनी पत्नी से लालटेन जलाकर लाने के लिए कहा। पत्नी ने कबीर की आज्ञा मानी। व्यक्ति सोचने लगा कि दोपहर का समय होने के बावजूद भी उन्होंने लालटेन क्यों मंगाई।
थोड़ी देर बाद संत कबीर ने अपनी पत्नी से कहा कि थोड़ी मिठाई दे जाओ। लेकिन उनकी पत्नी मिठाई की जगह नमकीन देकर चली गई। कबीर ने व्यक्ति से कहा कि तुम्हें अपनी समस्या का हल मिला या नहीं।
व्यक्ति ने कहा गुरु जी मुझे कुछ भी समझ नहीं आया। आपने मुझे मेरी समस्या का हल नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी से लालटेन मंगाई। वह मुझे कह सकती थी कि इतनी दोपहर में लालटेन की क्या आवश्यकता है। लेकिन उसने ऐसा नहीं कहा। उसके मन में विचार आया कि जरूर मैंने किसी काम के लिए लालटेन मंगाई है। इसी कारण वह चुपचाप लालटेन देकर चली गई।
मैंने कुछ समय बाद मीठा मंगाया। लेकिन उसने नमकीन दी क्योंकि घर में मीठा नहीं होगा। कबीर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तालमेल होना बहुत ही आवश्यक होता है। हर पति पत्नी को एक दूसरे की भावनाएं समझनी चाहिए। परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार करना चाहिए और वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए। व्यक्ति को कबीर की बात समझ आ गई।
कबीर ने बताया कि यदि पति कोई गलती करता है तो उसे पत्नी सही कर दे। जबकि पत्नी कोई गलती करती है तो उसे पति को सही करना होगा।