प्लास्टिक की थैलि में छुपा एक ऐसा रहस्य जिसे जानकर लोगों के उड़ गए होश………….
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में पुलिस को एक प्लास्टिक के बैग मिला, जिसमें एक जानवर की लाश टुकड़ों में मिली। पुलिस इसे कुत्ते का लाश समझ रही थी। लेकिन बाद में सच्चाई कुछ और ही निकल कर सामने आई।
काफी बार पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में लाश मिलती है, जिसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इंसानों के लाश के मामले अक्सर ऐसा देखा जाता है लेकिन जब बात जानवर की हो, तब क्या? दरअसल, अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास वर्जीनिया के अर्लिंग्टन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके में पुलिस को एक प्लास्टिक बैग मिला, जिसमें एक जानवर की लाश थी। टुकड़ों में मिली इस लाश को पुलिस कुत्ते की लाश समझ रही थी लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
जब इस लाश की जांच की गई तो पता चला कि ये लाश किसी कुत्ते का नहीं बल्कि काले भालू का है। अर्लिंग्टन के एनिमल वेलफेयर लीग ने एक स्थानीय व्यक्ति के जरिए इस असामान्य घटना की पुष्टि की है। मिरर यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक, काले भालू का शव मिलने के बाद फोरेंसिक जांच चल रही है। क्योंकि भालू को अवैध रूप से मारना अपराध की श्रेणी में आता है।
बता दें, काले भालू को मारने के दो अपवादिक नियम हैं। अगर भालू मानव सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता हो या फिर दूसरा तब जब भालू ने किसी व्यक्ति को घायल कर दिया हो या घायल करने की कोशिश की हो। ऐसे में भालू मारने के बाद आपको राज्य संरक्षण पुलिस अधिकारी को इसकी रिपोर्ट करनी होगी। बिना इसकी सूचना दिए भालू को नुकसान एक क्राइम है।