फ़ोन पे बात करके हुआ प्यार,दुल्हन को लेने उसके घर पोहुंचा शख्स, लेकिन शादी से पहले ही बाहर आया एक गंदा सच…..
लड़का-लड़की के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, तो दोनों में प्यार हो गया. ऐसे में प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शादी का फैसला किया. दूल्हा बारात लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का में दुल्हन के घर पहुंच गया. लेकिन शादी से पहले दूल्हे का गंदा सच सामने आ गया, जिसके बाद वो तुरंत फरार हो गया. जानिए क्या हुआ?
प्यार कब और कैसे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. एक लड़की फोन पर बात करते-करते एक लड़के से प्यार करने लगती है. लड़का भी उससे प्यार का इजहार करता है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे से शादी का फैसला करते हैं. लड़का अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए दूल्हा बनकर फरक्का पहुंच जाता है. लेकिन वहां पर उसके साथ कांड हो जाता है. उस कांड के डर से वो तुरंत शादी छोड़कर भाग जाता है
दूल्हे को उम्मीद नहीं थी कि उसकी शादी के रंग में भंग पड़ जाएगा. मामला फरक्का थाना क्षेत्र के महेशपुर के बटतला इलाके का है. दूल्हे की सच्चाई जानने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस को भी पहुंचना पड़ा. हालांकि, दूल्हा और दुल्हन के नाम के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है? ऐसे में आपको शुरू से हम बताते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के शमसेरगंज के चस्कापुर गांव के एक युवक का पिछले कुछ महीनों से फरक्का के बटतला इलाके की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. बातों ही बातों में दोनों ने फोन पर ही अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. यानी दोनों ने शादी के लिए फोन पर ही हामी भर दी. वादे के मुताबिक, दूल्हा शादी करने के लिए इस रविवार को पहुंच गया
शादी के लिए जैसे ही युवक फरक्का पहुंचा, उसके पीछे-पीछे उसका डर्टी सीक्रेट भी पहुंच गया. शादी के ठीक पहले ही दूल्हे की गंदी सच्चाई सामने आ गई, जिसके बारे में जानकर दुल्हन और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए. पता चला कि लड़की जिस युवक से प्यार करती थी, वो पहले से कई महिलाओं से शादी कर चुका है
दूल्हे को जैसे ही यह भनक लगी कि उसका डर्टी सीक्रेट बाहर आ चुका है और वो फंस गया है, तो तुरंत वहां से रफूचक्कर हो गया. लेकिन दुल्हन के परिवार वालों ने उसे ढूंढा और उसे पकड़ लिया. इसके बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि फरक्का पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.