बर्फबारी का लुफ्त उठाने पंजाब से शिमला पहुंचे 4 युवक, पहुंचे बर्फ वाले जूते खरीदने लेकिन हुआ कुछ ऐसा सीधे जाना पड़ गया पुलिस स्टेशन…..

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसी बीच पंजाब के रहने वाले चार युवक भी कुफरी घूमने पहुंचे, लेकिन स्नो बूट किराए पर लेते समय हंगामा मचा दिया.

नए साल पर हजारों लोग शिमला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के रहने वाले चार युवक भी खुशी-खुशी शिमला के कुफरी घूमने पहुंचे हुए थे. कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए बर्फ वाले (स्नो बूट) खरीदने के लिए एक दुकान पर जा पहुंचे. यहां जूते खरीदना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने उन्हें उठाकर सीधे थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि जूते की दुकान पर जमकर विवाद हुआ जिसमें युवकों ने तीन लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

शिमला के कुफरी में स्नो बूट बदलने को लेकर पर्यटकों ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला किया. पयर्टन स्थल कुफरी में स्नो बूट बदलने को लेकर हुए विवाद को लेकर कुछ टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी में दाखिल किया गया. विवाद से मार्केट में अफरा तफरी मच गई. वहीं, पुलिस ने इन पर्यटकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से चार पर्यटक आए थे. इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए. इन जूतों को किराए पर दिया जाता है. इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने की बात कही थी, लेकिन पर्यटक यह सुनकर भड़क गए. विवाद होने शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हाथापाई पर जा पहुंचा. इसी बीच पर्यटकों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया. इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आईं.

इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह सभी पंजाब के रहने वाले हैं. शिमला घूमने के लिए आए थे, लेकिन दुकान में जूते के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया जिसमें पर्यटकों ने दुकानदार समेत अन्य लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *