बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं दो बड़े रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे दंग

सचिन तेंदुलकर को लोग क्रिकेट का भगवान कहते हैं. दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में ना जाने कितने रिकॉर्ड बनाए हैं. सचिन की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. सचिन दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. अब तक उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. इतना ही नहीं सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं.

वैसे तो सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन दो ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं होगा. सचिन ने अपने करियर में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी की और उन्होंने गेंदबाजी में वनडे में दो ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

वनडे में सचिन ने शेन वॉर्न से ज्यादा बार लिए हैं 5 विकेट

शेन वॉर्न दुनिया के महान स्पिनर है जिन्होंने टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाए. उनके नाम गेंदबाजी में बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लेने का कमाल किया. जबकि शेन वॉर्न अपने वनडे करियर में केवल एक ही बार ऐसा कर पाए.


वनडे के आखिरी ओवर में 6 या उससे कम रनों का दो बार सफलतापूर्वक बचाव करने वाले इकलौते गेंदबाज

वैसे किसी भी गेंदबाज के लिए अंतिम ओवरों में 10 या उससे कम रन का बचाव करना मुश्किल होता है. लेकिन सचिन ने 2 बार आखिरी ओवर में वनडे क्रिकेट में 6 या उससे कम रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया. एक बार सचिन ने यह कमाल 1993 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. जबकि दूसरी बार उन्होंने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1996 में किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *