बहु को देर तक नहाने का था शौक, बाथरूम के अंदर रहती थी कई-कई घंटे, एक दिन सास घुस गई अंदर तो निकल पड़ी चीख
यूपी के संभल में एक नई-नवेली बहु ने नहाने के बहाने अपने ही ससुराल को लूट लिया. लड़की ने बाथरूम जाने के बहाने घर से सारे गहने और कैश चुरा लिए और भाग गई.
भारत में लोग काफी सोच-समझकर शादियां करते हैं. अच्छे से घर-परिवार की जांच पड़ताल की जाती है. इसके बाद भी कई बार धोखे का शिकार हो जाते हैं. हाल के दिनों में लुटेरी दुल्हनों के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में संभल में एक परिवार को तब झटका लगा जब अचानक ही सुबह नहाने के नाम पर बाथरूम घुसी बहु ने घर का सारा कैश और गहना चुराया और नौ दो ग्यारह हो गई.
मामला संभल के हयातनगर का है. यहां एक महिला ने अपने ससुराल से तीन लाख कैश और जेवर चुराए और भाग गई. घटना के वक्त घर पर कोई भी नहीं था. महिला ने अपनी सास से कहा था कि वो नहाने जा रही है. चूंकि बहु काफी देर तक नहाती थी, इस वजह से सास ने घर के बाहर के कुछ काम निपटा लेने की सोची. जब सास लौटी तब बहु को नहीं देखा. पहले तो सास को लगा कि वो नहा रही है लेकिन कमरे में जाते ही उसके होश उड़ गए.
हयातनगर के दतावली मार्ग में रहने वाले युवक की शादी सात महीने पहले हुई थी. घर की नई बहु को देर तक नहाने की आदत थी. ऐसे में घटना वाले दिन भी जब सास ने देखा कि बहु नहाने गई है तो उसने घर खाली छोड़कर अपना काम करना शुरू कर दिया. लौटकर देखा तो ना घर में बहु थी ना ही पैसे और जेवर. सास ने तुरंत अपने बेटे को इसकी जानकारी देकर घर बुलाया. सात महीने से महिला इस घटना को अंजाम देने का प्लान बना रही थी.
घरवालों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस अब विवाहिता की तस्वीर लेकर उसकी तलाश कर रही है.बता दें कि बीते कुछ समय से लुटेरी दुल्हन गैंग के कई शिकार सामने आए हैं. पहले ये लोग बदनामी के डर से पुलिस तक नहीं जाते थे. लेकिन अब लोग सतर्क हो गए हैं. अगर ऐसी किसी घटना का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत पुलिस से सम्पर्क करते हैं. कई मामलों में तो पुलिस इन्हें पकड़ भी लेती है.