बाप बना बेटी का काल,शादी के ठीक पहले बेटी को सुला दी मौत की नींद, मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो….

ग्वालियर में एक पिता ने अपनी बेटी को इसलिए गोलियों से भून डाला क्योंकि उसने पिता की पसंद के लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया था। सामने आया ऑनर किलिंग का दर्दनाक मामला…

ग्वालियर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला क्योंकि वह किसी और लड़के से प्यार करती थी और उसने पिता के पसंद के लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया था जो इंडियन नेवी में सार्जेंट था। पिता ने जिस बेटी को नाजों से पाला, जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 20 साल की उसी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले गोलियों से छलनी कर दिया। ऑनर किलिंग के इस मामले को सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी।

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात गोला का मंदिर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर तनु की अपने पिता से तीखी बहस हुई, जिसके बाद पिता और उसके चचेरे भाई ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद राहुल तो भाग गया, लेकिन तनु का पिता महेश सिंह गुर्जर मौके पर ही हथियार लहराता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

तनु ने दो दिन पहले अपना खुद का बनाया एक वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा था और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। जिसमें उसने बताया था कि “वह 6 साल से किसी और के प्यार में है और परिवार वालों ने पहले तो एक ही समाज का होने के चलते उसी युवक से शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उसे रोज मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। फिर उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या उसकी जान चली जाती है तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार के लोग होंगे क्योंकि हर रोज उसे पर प्रेशर डाला जा रहा है कि वह उनकी ही मर्जी से वहां शादी कर ले जहां उन्होंने तय किया है।”

आदर्श नगर निवासी 20 साल की तनु गुर्जर 12वीं की छात्रा थी और उसका पिता महेश गुर्जर हाइवे पर ढाबा चलाता है। 18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की रात अचानक तनु का पिता गुस्से में तमतमाता हुआ भतीजा राहुल के साथ घर पहुंचा। जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह बेटी के कमरे में पहुंचा और कट्‌टे से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्‌टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।

तनु किसी और से शादी प्यार करती थी और अपने पिता की पसंद इंडियन नेवी के सार्जेंट से शादी नहीं करना चाहती थी, इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। फिलहाल पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार हुए भतीजे की तलाश शुरू कर दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *