बिल्कुल ‘कंकाल’ जैसी बन गई है ये चीनी लड़की, मात्र 25 किलो है इसके शरीर में वजन

शरीर का वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं. जिसमें सबसे बड़ा फेक्टर है खाने पीने की गलत आदतें और जरूरत से ज्यादा सुविधा मिलना.जब आप ज्यादा मात्रा में फैट और कैलोरी वाले फूड आइटम्स का सेवन करते हैं और फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाते तो हमारा वजन फौरन ही बढ़ जाता है. ऐसे में आज के समय में लोगों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने वजन को कंट्रोल करना है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग वजन गिराने के लिए एक्सट्रीम लेवल पर चले जाते हैं. इन दिनों एक ऐसी ही महिला की कहानी चीन से सामने आई है. जिसका वजन इस समय सारी दुनिया के बीच चर्चा में है.

अंग्रेजी वेबसाइट ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Baby Tingzi नाम की एक लड़की ने पतले होने की सनक में अपना वजन 25 किलो कर लिया. हालांकि अब उसकी हालत ऐसी हो चुकी है कि आपको डर लगेगा कि वो कहीं गिर न जाए या फिर उसकी हड्डियां न टूटने लगें. आलम ऐसा है कि जब ये लड़की चलती है तो ऐसा लगता है कि कंकाल चल रहा है और गलती से हवा तेज चली तो ये गिर जाएगी.

चीन के गुआंगडॉन्ग की रहने वाली इस लड़की हाइट 160 सेंटीमीटर यानि 5 फीट 2 इंच है और वज़न सिर्फ और सिर्फ 25 किलोग्राम है. सोशल मीडिया पर इस लड़की को 42 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जो उसकी वे लॉस जर्नी को देखने के बाद काफी ज्यादा हैरान है. अपने सोशल मीडिया पर वो लोगों को नाचकर दिखाती है और फैंसी आउटफिट्स पहनकर दिखाती है लेकिन लोगों की वज़र सिर्फ और सिर्फ उसके दुबले शरीर पर रहती है, जो सामान्य नहीं है.

अगर आप बेबी तिंजी को देखेंगे तो आपको एक बात समझ आएगी कि उसके हाथ-पैर इतने ज्यादा पतले हैं कि शरीर में मांस बिल्कुल नहीं है. बावजूद इसके वो अब भी अपना वजन अभी और ज्यादा गिराने के बारे में सोच रही है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसने ऐसा किया तो एनोरेक्सिया यानि गंभीर कुपोषण की शिकार हो जाएगी. हालांकि लोग उसकी वीडियो पर भी उसे सलाह देते हैं कि प्लीज अपने वजन को बढ़ाओ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *