बिहार : पहले की हत्या फिर नहर में दफनाई बॉडी, पिता ने दी बेटी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट….

गांव के ही युवक संदीप से प्रेम परवान चढ़ने की जानकारी युवती के परिजन को हुई। युवती को परिजनों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं हो रहा था। इसके बाद प्लान के तहत प्रेमी संदीप को प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर शव को गांव के पास से गुजरे नहर में गाड़ दिया।

अवैध संबंध से आक्रोशित लड़की के पिता ने उसके प्रेमी की हत्या कर शव को नहर में गाड़ दिया। यह सनसनीखेज मामला बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बेला गांव का है।पुलिस ने प्रेमिका के पिता पर सख्ती बरती तो उसने जुर्म कबूला। उसकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने बेला गांव के पास से गुजरे एक नहर से युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामलेे में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। लापता युवक के शव बरामद होने एवं प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ शिवम कुमार ने की है। प्रेमिका के पिता को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोप में प्रेमिका के पिता धर्मराज राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। लापता युवक संदीप के शव बरामद होने एवं प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ शिवम कुमार ने किया है। जानकारी के अनुसार बेला गांव के अरविंद कुमार के पुत्र संदीप कुमार 18 वर्ष की गांव की ही एक लड़की से प्रेम हो गया।

गांव के ही युवक संदीप से प्रेम परवान चढ़ने की जानकारी युवती के परिजन को हुई। युवती को परिजनों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं हो रहा था। इसके बाद प्लान के तहत प्रेमी संदीप को प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर शव को गांव के पास से गुजरे नहर में गाड़ दिया। संदीप के लापता होने की जानकारी उसके पिता अरविंद कुमार ने 26 जनवरी को हलसी थाना में आवेदन देकर दिया।थाना को दिए आवेदन में 25 जनवरी से ही संदीप के लापता होने की बात कही गई। 27 जनवरी को पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अनुसंधान की जिम्मेदारी रंजीत रंजन को दिया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला पता चला। जिसके बाद पुलिस ने लापता युवक संदीप के गांव की प्रेमिका के पिता धर्मराज को हिरासत में लेकर सख्ती बरता तो हत्याकांड का उद्भदेन हुआ।

प्रेमिका के पिता से मिले जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रेमी संदीप का शव गांव के पास रहे एक नहर से बरामद किया। एसडीपीओ के अनुसार हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। संलिप्त अन्य लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *