बिहार से सामने आया सनसनीखेज घटनाक्रम, जमीन के लिए हुआ था बिवाद,जिसकी चलते कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या….
घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। जबकि जख्मी युवक का इलाज बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कैराजोर गांव में बुधवार की देर रात जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। मृतक पड़ोसी जिला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के बाखोरी बथान गांव निवासी कारू यादव(76) बताया गया है। जबकि मृतक के साथ में रहने वाले एक युवक फुलहरा गांव के सिंहेश्वर को बदमाशों ने मार को जख्मी कर दिया गया।
घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। जबकि जख्मी युवक का इलाज बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने बताया कि कारू यादव अपने ससुराल कैराजोर में अपने ससुर से 9 बीघा जमीन केवाला लिया था, और उस पर झोपड़ी बना रहा था।
इसी जमीन को लेकर मृतक का ससुर के गोतीया से पिछले 20 वर्षों से विवाद चल रहा था। बीती रात विपक्षी द्वारा झोपड़ी उजाड़ने का प्रयास किया गया। इसी दौरान वृद्ध की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।